रांचीः झारखंड एकेडमिक काउंसिल 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट जैक ने जारी कर दिया है. जैक ने अपने आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in और jharkhand.gov.in पर रिजल्ट जारी किया. 12वीं साइंस में 57 फीसदी और कॉमर्स में 70.44 फीसदी स्टूडेंट ने सफलता हासिल की है. स्टूडेंट को रिजल्ट देखने के लिए अपना रोल नंबर वेबसाइट पर सबमिट करना होगा.
पिछले साल से अधिक छात्र इस बार सफल
गौरतलब है कि पिछले साल यानी 2018 में झारखंड एकेडमिक काउंसिल इंटर साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट 7 जून को घोषित किया गया था. 2018 में 12वीं साइंस में 48.34 फीसदी और कॉमर्स में 67.49 फीसदी छात्र सफल हुए थे. बता दें कि इस बार साइंस में 57 फीसदी और कॉमर्स में 70.44 स्टूडेंट ने सफलता हासिल की है. साइंस में प्रथम श्रेणी में 20447, 30874 सेकंड डिविजन जबकि थर्ड डिविजन से 1841 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इधर कॉमर्स में प्रथम श्रेणी में 7115 द्वितीय श्रेणी में 15428 और तृतीय श्रेणी में 1886 परीक्षार्थी सफलता हासिल की है.
रिजल्ट के संबंध में झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से इस बार कोई आधिकारिक सूचना नहीं गई थी. मंगलवार को जैक की ओर से कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट अचानक जारी कर दिया गया. इस बार साइंस में कुल 93298 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे. वहीं, कॉमर्स में 34686 छात्र शामिल हुए थे,.
ये भी पढ़ें- पार्टी का पट्टा लगाकर मतदान करना पड़ा भारी, हेमंत और उनकी पत्नी पर दर्ज हुआ FIR
जिलावार परीक्षा परिणाम:
साइंस में पलामू और हजारीबाग अव्वल :
कॉमर्स में अंतिम स्थान पर रहने वाला पलामू जिला साइंस के रिजल्ट में टॉप पर है. पलामू के 72.37 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर हजारीबाग के बच्चे हैं. यहां के 69.63 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. गढ़वा के 64 .75% बच्चे पास है. और जिलावार की स्थिति में तीसरे स्थान पर है. रांची जिला रैंकिंग में छठे नंबर पर है .राजधानी के 59.58 बच्चे ही सफल हुए हैं. वहीं, खूंटी और पाकुड़ जिलावार रैंकिंग में 23 और 24 वें स्थान पर है.
कॉमर्स में सिमडेगा और खूंटी जिले के विद्यार्थियों ने लहराया परचम:
जिलावार रिजल्ट कॉमर्स की देखें तो सिमडेगा जिले के बच्चे कॉमर्स में अव्वल है, सिमडेगा जिले के 89.31 प्रतिशत बच्चे सफल हुए हैं. वहीं, दूसरे स्थान पर खूंटी के बच्चे है. खूंटी के 80.48 प्रतिशत बच्चों ने सफलता हासिल की है. कोडरमा के 79.09 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. रांची जिला रैंकिंग में सातवें स्थान पर है.
ये विद्यार्थी रहे टॉप पर
स्टेट टॉपर कॉमर्स- अमीषा कुमारी, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 465 नंबर के साथ झारखंड टॉपर बनी है. सलोनी गुप्ता, उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची 459 नंबर के साथ झारखंड की दूसरी टॉपर हैं.
स्टेट टॉपर्स साइंस - साइंस में 449 अंक के साथ स्टेट टॉपर राधेश्याम साहा रहे. रवि रंजन कुमार 448 अंकों के साथ झारखंड का दूसरा टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. ये संत जेवियर इंटर कॉलेज रांची के विद्यार्थी हैं. रवि रंजन रांची के सिटी टॉपर भी बने है.