रांची: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर आठवें दिन भी इनकम टैक्स की छापेमारी जारी है. इनकम टैक्स के अधिकारी धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आलीशान मकान का चप्पा चप्पा छान रहे हैं. इनकम टैक्स के अधिकारियों का यह अनुमान है कि अभी भी धीरज साहू के आलीशान मकान में बहुत कुछ छिपा हुआ है, जिसे ढूंढना बाकी है.
बाहरी लॉन पर विशेष नजर: धीरज साहू के रेडियम रोड स्थित आलीशान मकान के लॉन पर आईटी के अधिकारियों की नजर है. बुधवार को भी घंटों आईटी अधिकारी धीरज साहू के लॉन का मुआयना करते नजर आए, मंगलवार की रात तो बकायदा जिओ इमेजिंग ड्राइव मंगवा कर घंटों पूरे लॉन का चप्पा चप्पा छाना गया. बुधवार के दिन भी लगातार धीरज साहू के घर के बाहर हिस्से की जांच जारी रही. आईटी अधिकारी जिस तरह से धीरज साहू के घर के बाहरी क्षेत्र का मुआयना कर रहे हैं उसे देखकर ऐसा लगता है कि उन्हें जरूर कोई बड़ा टिप मिला है. जिसमें जानकारी मिली होगी की जमीन के अंदर कुछ ना कुछ कीमती चीज दबी पड़ी है. हालांकि अभी तक जमीन की खुदाई को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है.
करोड़ों नगद और जेवरात हो चुके हैं बरामद: आईटी के द्वारा संसद धीरज साहू से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर की गई छापेमारी में अब तक करोड़ों रुपए नगद बरामद हो चुके हैं, जबकि लगभग 20 किलो से ज्यादा सोना भी बरामद हुआ है. छापेमारी के साथ-साथ आईटी की टीम धीरज साहू के घर से बरामद कागजातों की जांच भी कर रही है. इस संबंध में आईटी के द्वारा कई लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. गौरतलब है की 6 दिसंबर को राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर एक साथ आईटी की रेड शुरू हुई थी.
ये भी पढ़ें: