ETV Bharat / state

झारखंड में मिड डे मील वितरण में गड़बड़ी, सोशल ऑडिट में हुआ खुलासा - ऑडिट रिपोर्ट तैयार

झारखंड में मिड डे मिल वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. राज्य में 20 फीसदी बच्चों को मिड डे मील का अनाज दिया ही नहीं गया है. राज्य के सभी 23 जिलों के 254 प्रखंडों में ऑडिट के बाद इसका खुलासा हुआ है. इस मामले में अब कार्रवाई की तैयारी चल रही है.

irregularity-in-distribution-of-mid-day-meal-in-jharkhand
मिड डे मील के वितरण में गड़बड़ी
author img

By

Published : Dec 6, 2020, 9:47 PM IST

रांची: मिड डे मील वितरण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं. इधर झारखंड में मिड डे मील के वितरण में भारी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. पता चला कि 20 फीसदी बच्चों को तो मिड डे मील का अनाज दिया ही नहीं गया है. इसका खुलासा झारखंड राज्य खाद्य आयोग और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कराए गए एक सोशल ऑडिट से हुआ है. अब इस मामले पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.


झारखंड राज्य खाद्य आयोग और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कराए गए सोशल ऑडिट में यह पता चला है कि मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले अनाज और खाद्य सामग्री में काफी गड़बड़ी की गई है. राज्य के सभी 23 जिलों के 254 प्रखंडों के लिए यह ऑडिट किया गया है. लाभुकों से संपर्क के आधार पर ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गई है. सोशल ऑडिट में पाया गया है कि जिन बच्चों को मिड डे मील दिया जाना था. उनमें से 20 फीसदी बच्चों को मिड डे मील अब तक नहीं मिला है. वहीं बच्चों को खाद्यान्न के बदले नगद राशि देने की योजना भी लागू की गई थी और इस ऑडिट में पाया गया कि लगभग 40 प्रतिशत बच्चों को नगद राशि भी नहीं मिली है. हालांकि इसमें खूंटी जिले के लिए रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है.

इसे भी पढे़ं: बरही पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कृषि कानून का किया विरोध


आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले पोषक आहार को लेकर भी गड़बड़ियां मिली हैं. 73.52 परिवार को पोषक आहार मिल सका है. जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से लाभुकों से सीधे संपर्क कर उनकी व्यक्तिगत राय ली गई. उसके बाद आंकड़ा निकाला गया और इसी के तहत पाया गया कि मिड डे मील पर आंगनबाड़ी पोषक आहार वितरण में गड़बड़ियां हुई हैं. अब इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है.

रांची: मिड डे मील वितरण को लेकर लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं. इधर झारखंड में मिड डे मील के वितरण में भारी गड़बड़ी का खुलासा हुआ है. पता चला कि 20 फीसदी बच्चों को तो मिड डे मील का अनाज दिया ही नहीं गया है. इसका खुलासा झारखंड राज्य खाद्य आयोग और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कराए गए एक सोशल ऑडिट से हुआ है. अब इस मामले पर कार्रवाई की तैयारी चल रही है.


झारखंड राज्य खाद्य आयोग और ग्रामीण विकास विभाग की ओर से कराए गए सोशल ऑडिट में यह पता चला है कि मिड डे मील के तहत दिए जाने वाले अनाज और खाद्य सामग्री में काफी गड़बड़ी की गई है. राज्य के सभी 23 जिलों के 254 प्रखंडों के लिए यह ऑडिट किया गया है. लाभुकों से संपर्क के आधार पर ऑडिट रिपोर्ट तैयार की गई है. सोशल ऑडिट में पाया गया है कि जिन बच्चों को मिड डे मील दिया जाना था. उनमें से 20 फीसदी बच्चों को मिड डे मील अब तक नहीं मिला है. वहीं बच्चों को खाद्यान्न के बदले नगद राशि देने की योजना भी लागू की गई थी और इस ऑडिट में पाया गया कि लगभग 40 प्रतिशत बच्चों को नगद राशि भी नहीं मिली है. हालांकि इसमें खूंटी जिले के लिए रिपोर्ट तैयार नहीं की गई है.

इसे भी पढे़ं: बरही पहुंचे कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कृषि कानून का किया विरोध


आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले पोषक आहार को लेकर भी गड़बड़ियां मिली हैं. 73.52 परिवार को पोषक आहार मिल सका है. जानकारी के अनुसार विभाग की ओर से लाभुकों से सीधे संपर्क कर उनकी व्यक्तिगत राय ली गई. उसके बाद आंकड़ा निकाला गया और इसी के तहत पाया गया कि मिड डे मील पर आंगनबाड़ी पोषक आहार वितरण में गड़बड़ियां हुई हैं. अब इस मामले को लेकर उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.