ETV Bharat / state

कोविड प्रोत्साहन राशि में गड़बड़ी मामलाः विधायक सरयू राय ने फिर लिखी मुख्यमंत्री को चिट्ठी, बन्ना गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग

कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले को लेकर पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग की है.

irregularities in Covid incentive amount  MLA Saryu Rai again wrote  letter to CM hemant soren
विधायक सरयू राय ने फिर लिखी मुख्यमंत्री को चिट्ठी
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 10:53 PM IST

Updated : Apr 19, 2022, 6:59 AM IST

रांचीः कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले को लेकर पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग की है. सरयू राय ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्री पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है और बर्खास्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले में एक और पूर्व मंत्री की एंट्री, सीपी सिंह बोले-सरयू राय के आरोपों की जांच जरूरी

irregularities-in-covid-incentive-amount-mla-saryu-rai-again-wrote-letter-to-cm-hemant-soren
सरयू राय ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर यह अकाउंट स्टेटमेंट जारी किया
विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर कई आरोप लगाए हैं. इसमें कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने निहित स्वार्थ में कोविड प्रोत्साहन राशि की पात्रता संबंधी विभागीय संकल्प की गलत व्याख्या की, अपने एवं अपने कोषांग के अपात्र स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कोविड प्रोत्साहन राशि लेने के लिए विभागीय संचिका पर जानबूझकर गलत आदेश दिया, अपने एवं अपने कोषांग के अन्य अपात्र स्वास्थ्यकर्मियों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए डोरंडा ट्रेजरी (कोषागार) एवं प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी (कोषागार) में स्वास्थ्य विभाग से 60 विपत्र (बिल) भिजवाया. साथ ही बन्ना गुप्ता के आदेश से डोरंडा ट्रेजरी में भेजे गए 54 विपत्रों का भुगतान हो जाने की भी शिकायत की.


सरयू राय ने पत्र में प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी में भेजे गए 6 विपत्र लैप्स हो जाने की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी है, जिसमें से एक विपत्र मंत्री बन्ना गुप्ता का उन्होंने बताया है. सीएम को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा कि इनमें से दो विपत्र मंत्री जी के दो आप्त सचिवों के हैं, दो विपत्र मंत्री के दो निजी सहायकों के हैं और एक विपत्र मंत्री कोषांग के चर्या लिपिक का है.


पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि बन्ना गुप्ता द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता का भंडाफोड़ हो जाने के बाद मंत्री ने 14 अप्रैल और 15 अप्रैल, 2022 को अवकाश के दिन स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय खुलवाया, कागजातों में हेराफेरी की और अपने भ्रष्ट आचरण के सबूत मिटाने की कोशिश की. अपने आरोप पत्र में सरयू राय ने कहा है कि विपत्र लैप्स होने की जानकारी मिल जाने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने अवकाश के दिन 15 अप्रैल 2022 को कार्यालय खुलवाकर विभागीय संयुक्त सचिव, मनोज कुमार सिन्हा से एक कार्यालय आदेश निकलवाया, जिन 54 कर्मियों के बैंक खाता में कोविड प्रोत्साहन की राशि मंत्री के आदेश से चली गई थी, मंत्री ने अपना वह आदेश नैतिकता का हवाला देकर रद्द कराया. यह आदेश वस्तुतः मंत्री के भ्रष्ट आचरण का प्रमाण है.

रांचीः कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले को लेकर पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग की है. सरयू राय ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्री पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है और बर्खास्त करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले में एक और पूर्व मंत्री की एंट्री, सीपी सिंह बोले-सरयू राय के आरोपों की जांच जरूरी

irregularities-in-covid-incentive-amount-mla-saryu-rai-again-wrote-letter-to-cm-hemant-soren
सरयू राय ने गड़बड़ी का आरोप लगाकर यह अकाउंट स्टेटमेंट जारी किया
विधायक सरयू राय ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर कई आरोप लगाए हैं. इसमें कहा है कि स्वास्थ्य मंत्री ने निहित स्वार्थ में कोविड प्रोत्साहन राशि की पात्रता संबंधी विभागीय संकल्प की गलत व्याख्या की, अपने एवं अपने कोषांग के अपात्र स्वास्थ्यकर्मियों के लिए कोविड प्रोत्साहन राशि लेने के लिए विभागीय संचिका पर जानबूझकर गलत आदेश दिया, अपने एवं अपने कोषांग के अन्य अपात्र स्वास्थ्यकर्मियों के बैंक खाते में प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के लिए डोरंडा ट्रेजरी (कोषागार) एवं प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी (कोषागार) में स्वास्थ्य विभाग से 60 विपत्र (बिल) भिजवाया. साथ ही बन्ना गुप्ता के आदेश से डोरंडा ट्रेजरी में भेजे गए 54 विपत्रों का भुगतान हो जाने की भी शिकायत की.


सरयू राय ने पत्र में प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी में भेजे गए 6 विपत्र लैप्स हो जाने की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी है, जिसमें से एक विपत्र मंत्री बन्ना गुप्ता का उन्होंने बताया है. सीएम को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा कि इनमें से दो विपत्र मंत्री जी के दो आप्त सचिवों के हैं, दो विपत्र मंत्री के दो निजी सहायकों के हैं और एक विपत्र मंत्री कोषांग के चर्या लिपिक का है.


पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि बन्ना गुप्ता द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता का भंडाफोड़ हो जाने के बाद मंत्री ने 14 अप्रैल और 15 अप्रैल, 2022 को अवकाश के दिन स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय खुलवाया, कागजातों में हेराफेरी की और अपने भ्रष्ट आचरण के सबूत मिटाने की कोशिश की. अपने आरोप पत्र में सरयू राय ने कहा है कि विपत्र लैप्स होने की जानकारी मिल जाने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने अवकाश के दिन 15 अप्रैल 2022 को कार्यालय खुलवाकर विभागीय संयुक्त सचिव, मनोज कुमार सिन्हा से एक कार्यालय आदेश निकलवाया, जिन 54 कर्मियों के बैंक खाता में कोविड प्रोत्साहन की राशि मंत्री के आदेश से चली गई थी, मंत्री ने अपना वह आदेश नैतिकता का हवाला देकर रद्द कराया. यह आदेश वस्तुतः मंत्री के भ्रष्ट आचरण का प्रमाण है.

Last Updated : Apr 19, 2022, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.