रांचीः कोविड प्रोत्साहन राशि गड़बड़ी मामले को लेकर पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक सरयू राय ने एक बार फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को बर्खास्त करने की मांग की है. सरयू राय ने मुख्यमंत्री के नाम लिखे पत्र में स्वास्थ्य मंत्री पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है और बर्खास्त करने की मांग की है.
सरयू राय ने पत्र में प्रोजेक्ट बिल्डिंग ट्रेजरी में भेजे गए 6 विपत्र लैप्स हो जाने की भी जानकारी मुख्यमंत्री को दी है, जिसमें से एक विपत्र मंत्री बन्ना गुप्ता का उन्होंने बताया है. सीएम को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा कि इनमें से दो विपत्र मंत्री जी के दो आप्त सचिवों के हैं, दो विपत्र मंत्री के दो निजी सहायकों के हैं और एक विपत्र मंत्री कोषांग के चर्या लिपिक का है.
पत्र में सरयू राय ने लिखा है कि बन्ना गुप्ता द्वारा की गई वित्तीय अनियमितता का भंडाफोड़ हो जाने के बाद मंत्री ने 14 अप्रैल और 15 अप्रैल, 2022 को अवकाश के दिन स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय खुलवाया, कागजातों में हेराफेरी की और अपने भ्रष्ट आचरण के सबूत मिटाने की कोशिश की. अपने आरोप पत्र में सरयू राय ने कहा है कि विपत्र लैप्स होने की जानकारी मिल जाने के बाद मंत्री बन्ना गुप्ता ने अवकाश के दिन 15 अप्रैल 2022 को कार्यालय खुलवाकर विभागीय संयुक्त सचिव, मनोज कुमार सिन्हा से एक कार्यालय आदेश निकलवाया, जिन 54 कर्मियों के बैंक खाता में कोविड प्रोत्साहन की राशि मंत्री के आदेश से चली गई थी, मंत्री ने अपना वह आदेश नैतिकता का हवाला देकर रद्द कराया. यह आदेश वस्तुतः मंत्री के भ्रष्ट आचरण का प्रमाण है.