रांची: बहुचर्चित आइपीएस पीएस नटराजन यौन शोषण केस एक बार फिर चर्चा में आया है. उसी केस में कोर्ट से आईपीएस को बरी करने के बाद हाईकोर्ट में दायर याचिका उठाने की धमकी देने का आरोप एक युवक पर लगाते हुए सुखदेव नगर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
झारखंड के बहुचर्चित आईपीएस पीएस नटराजन यौन शोषण केस मामले में कोर्ट से आईपीएस को बरी करने के बाद हाईकोर्ट में दायर याचिका उठाने की धमकी का आरोप एक युवक पर लगाते हुए महिला ने सुखदेव नगर थाने में मामला दर्ज कराया है. आईपीएस पीएस नटराजन यौन केस में जिस महिला ने आईपीएस के खिलाफ आरोप लगाया था, उसी महिला ने गुरूवार को सुखदेव नगर थाने में दुर्गा साहू नाम के युवक पर केस दर्ज कराया है. महिला ने दुर्गा साहू पर न केवल धमकी का आरोप लगाया है, बल्कि पिस्टल के बल पर उसके साथ दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाई है.
ये भी पढ़ें:- कैबिनेट की बैठक में मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन, रांची के मास्टर प्लान 2037 में भी आंशिक सुधार
12 साल मुकदमा चलने के बाद बरी हुए थे आईपीएस नटराजन
आइपीएस पीएस नटराजन का स्टिंग ऑपरेशन सामने आने के बाद महिला ने यौन शोषण का केस दर्ज कराया था. इस केस में पीएस नटराजन पर 12 साल तक मुकदमा चला था. इसके बाद कोर्ट ने नटराजन को रिहा कर दिया था. इस रिहाई के बाद पीड़िता ने कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए हाई कोर्ट में अपील याचिका दायर की है, जो फिलहाल विचाराधीन है. इसी मामले को उठाने के लिए पीड़िता ने अरगोड़ा निवासी दुर्गा साहू पर धमकी देने और दुष्कर्म का आरोप लगाया है.