ETV Bharat / state

रांचीः झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी की जांच शुरू, पदाधिकारियों के बयान लिए गए - पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी की जांच

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की रांची शाखा के चुनाव में गड़बड़ी को लेकर जांच शुरू हो गई है. चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत सचींद्रनाथ पाठक ने की थी. पाठक का आरोप था कि 7 पदों पर चुनाव होना था, लेकिन 8 पद पर चुनाव कराया गया.

झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी की जांच
झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के चुनाव में गड़बड़ी की जांच
author img

By

Published : May 20, 2020, 1:10 PM IST

रांचीः झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की रांची शाखा के चुनाव में गड़बड़ी को लेकर जांच शुरू हो गई है. चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद आईजी मुख्यालय विपुल शुक्ला पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आईजी मुख्यालय विपुल शुक्ला ने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के संगठन महामंत्री वैभव पाठक, सहायक महामंत्री सभापति पांडेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवचंद मुंडा, संयुक्त महामंत्री रमेश शर्मा का बयान लिया.

चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत सचींद्रनाथ पाठक ने की थी. इस संबंध में उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में शिकायत की थी. हाईकोर्ट के आदेश पर आईजी मुख्यालय से रिपोर्ट की मांग की गई थी. सचींद्रनाथ पाठक का आरोप था कि 7 पदों पर चुनाव होना था, लेकिन 8 पद पर चुनाव कराया गया.

यह भी पढ़ेंः झारखंडः निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों को पुलिस नहीं रोकेगी, डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए

वहीं चुनाव के पहले से तय क्रम संख्या को बगैर किसी सूचना ट्राइशीट में बदल दिया गया. मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में शिकायत के सभी पहलुओं पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बयान लिए गए.

रांचीः झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन की रांची शाखा के चुनाव में गड़बड़ी को लेकर जांच शुरू हो गई है. चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत को लेकर झारखंड हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. हाईकोर्ट के आदेश के बाद आईजी मुख्यालय विपुल शुक्ला पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला

मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में आईजी मुख्यालय विपुल शुक्ला ने झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के संगठन महामंत्री वैभव पाठक, सहायक महामंत्री सभापति पांडेय, प्रांतीय उपाध्यक्ष देवचंद मुंडा, संयुक्त महामंत्री रमेश शर्मा का बयान लिया.

चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत सचींद्रनाथ पाठक ने की थी. इस संबंध में उन्होंने झारखंड हाईकोर्ट में शिकायत की थी. हाईकोर्ट के आदेश पर आईजी मुख्यालय से रिपोर्ट की मांग की गई थी. सचींद्रनाथ पाठक का आरोप था कि 7 पदों पर चुनाव होना था, लेकिन 8 पद पर चुनाव कराया गया.

यह भी पढ़ेंः झारखंडः निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों को पुलिस नहीं रोकेगी, डीजीपी ने सख्त निर्देश जारी किए

वहीं चुनाव के पहले से तय क्रम संख्या को बगैर किसी सूचना ट्राइशीट में बदल दिया गया. मंगलवार को राज्य पुलिस मुख्यालय में शिकायत के सभी पहलुओं पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के बयान लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.