रांची: उपायुक्त राय महिमापत रे ने कांके अंचल के अंतर्गत आने वाले रिंग रोड चामा में बन रहे हाउसिंग कॉलोनी की जांच के लिए कमेटी का गठन किया है, जिसकी 3 सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट सौंपनी है. अहम बात यह है कि इस हाउसिंग कॉलोनी में पूर्व डीजीपी डीके पांडे की पत्नी पूनम पांडे के नाम से भी जमीन ली गई है. वह भी जांच के घेरे में है.
जिला उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को इस बाबत कहा है कि सूचना मिली थी कि सरकारी जमीन की घेराबंदी कर उसमें हाउसिंग कॉलोनी बनाया जा रहा है. जिसकी जांच के लिए कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें एलआरडीसी मनोज कुमार और कांके सीओ अनिल कुमार शामिल है.
उन्होंने बताया कि कमेटी को 3 सप्ताह के अंदर जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. ताकि, जमीन की सही स्थिति का पता चल सके. उन्होंने कहा कि अगर गलत तरीके से जमीन पर हाउसिंग कॉलोनी बनाई जा रही होगी तो कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि इस हाउसिंग कॉलोनी में पूर्व डीजीपी डी के पांडे की पत्नी पूनम पांडे के नाम से लगभग 51 डिसमिल जमीन खरीदी गई है और उस पर घर भी लगभग बनकर तैयार है. ऐसे में अगर जांच के दौरान कोई गलती पाई जाती है तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. वहीं, सूत्रों के हवाले से जो सूचना मिली है. उसके अनुसार जिस जमीन पर हाउसिंग कॉलोनी बनाई जा रही है. उसकी खरीद बिक्री में एक आईपीएस अधिकारी भी शामिल रहे हैं.