ETV Bharat / state

रांची: रेलवे साइडिंग से 5946.81 टन कोयला चोरी का मामला, सीबीआई को भेजा जाएगा जांच का प्रस्ताव

रांची में रेलवे साइडिंग से 5946.81 टन कोयला चोरी मामले की जांच करने के लिए पुलिस मुख्यालय को सीबीआई या सीआइडी से जांच का प्रस्ताव भेजा गया था. वहीं अब इस मामले में पुलिस मुख्यालय की तरफ से सीबीआई से जांच के लिए पत्राचार किया जाएगा.

author img

By

Published : Jul 9, 2020, 9:21 PM IST

ranchi news
कोयला चोरी

रांची: मगध-आम्रपाली कोल परियोजना से निकला 5946.81 टन कोयला चोरी के मामले में सीबीआई या सीआइडी से जांच का प्रस्ताव किया गया था. वहीं कोयला चोरी मामला सीसीएल से जुड़ा होने के चलते, अब इस मामले में सीबीआई से जांच कराने का प्रस्ताव भेजा जाएगा.

क्या है मामला
लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बालूमाथ स्थित फुलबसिया रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी के मामले में सीबीआई या सीआइडी से जांच कराने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा था, लेकिन सीआइडी कोयला चोरी के मामले की जांच नहीं करेगी. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी का मामला सीसीएल से जुड़ा है, ऐसे में केंद्र ही एजेंसी की मामले में जांच कर सकती है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से अब इस मामले में सीबीआई से जांच के लिए पत्राचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रांची: लूटकांड की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 1.72 लाख रुपये समेत हथियार बरामद


लिंकेज श्रेणी का है कोयला, ट्रांसपोर्टरों पर है शक
लातेहार एसपी ने पुलिस मुख्यालय को जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक, सारा कोयला लिंकेज श्रेणी का है. कोयला चोरी में कोयला के ट्रांसपोर्ट से जुड़े विभिन्न लोगों व कंपनियों की संलिप्तता की आशंका है. लातेहार के फुलबसिया कोयला रेलवे साइडिंग पर हाल ही में साइडिंग मैनेजर ने जांच की थी. जांच में डीओ नंबर 1009 और 1010 की जांच की गई. जांच में यह बात सामने आई कि मगध से 55559.96 टन कोयला फुलबसिया साइडिंग पर भेजा गया था. वहां से 49393.12 टन कोयला रेक के जरिए भेजा गया. वहीं साइट पर 466.67 टन कोयला ही बचा था. ऐसे में स्टॉक के मिलान के बाद 5946.81 टन कोयला साइट से गायब था. आशंका जताई जा रही है कि गायब कोयले की तस्करी कर दी गई.

रांची: मगध-आम्रपाली कोल परियोजना से निकला 5946.81 टन कोयला चोरी के मामले में सीबीआई या सीआइडी से जांच का प्रस्ताव किया गया था. वहीं कोयला चोरी मामला सीसीएल से जुड़ा होने के चलते, अब इस मामले में सीबीआई से जांच कराने का प्रस्ताव भेजा जाएगा.

क्या है मामला
लातेहार एसपी प्रशांत आनंद ने बालूमाथ स्थित फुलबसिया रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी के मामले में सीबीआई या सीआइडी से जांच कराने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा था, लेकिन सीआइडी कोयला चोरी के मामले की जांच नहीं करेगी. सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, रेलवे साइडिंग से कोयला चोरी का मामला सीसीएल से जुड़ा है, ऐसे में केंद्र ही एजेंसी की मामले में जांच कर सकती है. पुलिस मुख्यालय की तरफ से अब इस मामले में सीबीआई से जांच के लिए पत्राचार किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-रांची: लूटकांड की योजना बना रहे 4 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, 1.72 लाख रुपये समेत हथियार बरामद


लिंकेज श्रेणी का है कोयला, ट्रांसपोर्टरों पर है शक
लातेहार एसपी ने पुलिस मुख्यालय को जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक, सारा कोयला लिंकेज श्रेणी का है. कोयला चोरी में कोयला के ट्रांसपोर्ट से जुड़े विभिन्न लोगों व कंपनियों की संलिप्तता की आशंका है. लातेहार के फुलबसिया कोयला रेलवे साइडिंग पर हाल ही में साइडिंग मैनेजर ने जांच की थी. जांच में डीओ नंबर 1009 और 1010 की जांच की गई. जांच में यह बात सामने आई कि मगध से 55559.96 टन कोयला फुलबसिया साइडिंग पर भेजा गया था. वहां से 49393.12 टन कोयला रेक के जरिए भेजा गया. वहीं साइट पर 466.67 टन कोयला ही बचा था. ऐसे में स्टॉक के मिलान के बाद 5946.81 टन कोयला साइट से गायब था. आशंका जताई जा रही है कि गायब कोयले की तस्करी कर दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.