ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता बनने के लिए पास करना होगा इंटरव्यू, जानिए जिलाध्यक्ष अभ्यर्थियों से पूछे जा रहे कौन से सवाल - congress interview

कांग्रेस पदाधिकारियों के चयन की व्यवस्था बदल रही है. अब नेताओं की पैरवी की जगह कॉर्पोरेट अधिकारियों की तरह आपकी काबिलियत परखी जाएगी. इसके लिए जिलाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस कार्यालय में इंटरव्यू किया जा रहा है.

Interview in Ranchi for post of Congress District President
कांग्रेस नेता बनने के लिए पास करना होगा इंटरव्यू
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Jul 29, 2022, 10:15 PM IST

रांचीः कांग्रेस पार्टी काबिल लोगों को जोड़ने के लिए पदाधिकारियों के चयन की व्यवस्था बदल रही है. महज नेताओं की पैरवी और प्रदेश अध्यक्ष की नजदीकी नेता नहीं बना पाएगी. अब सरकारी अधिकारी या कार्पोरेट के पदाधिकारी की तरह ही कांग्रेस में नेता बनने के इंटरव्यू पास करना होगा. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार से दो दिवसीय साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर वैसे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू ले रहे हैं, जिन्होंने जिलाध्यक्ष या जिला कमिटी के लिए आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें-रांची हिंसा मामला: हाई कोर्ट ने डीजीपी से पूछा- जांच के दौरान एसएसपी और थानेदार को क्यों बदला गया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रखंड स्तरीय संगठन चुनाव के बाद अब जिला स्तर पर सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए शुक्रवार से रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद के लिए चयन के लिए इंटरव्यू शुरू किया गया है. इसमें अभ्यर्थियों में कई गुण तलाशे जा रहे हैं. इसके बाद ही योग्य अभ्यर्थी को जिम्मेदारी दी जाएगी.

देखिए पूरी खबर

जिलाध्यक्ष पद पर तलाशा जा रहा यह गुणः जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन देने वाले कांग्रेसी नेताओं में यह देखा जा रहा है कि उसने पिछले तीन वर्षों में पार्टी के दिशा निर्देशों को पूरा करने में कितनी गंभीरता दिखाई, उनमें संगठन चलाने की क्षमता है या नहीं. प्रदेश प्रभारी यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अमुक व्यक्ति को अगर जिलाध्यक्ष बना दिया जाए तो अगले 05 वर्ष में वह कैसे अपने राज्य में कांग्रेस को जिले में नम्बर 01 राजनीतिक दल बना पाएंगे, इसके साथ-साथ राज्य में पिछले दिनों चले सदस्यता अभियान में कितने नए लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ा है.

अभ्यर्थियों को देने होंगे इन सवालों के भी जवाबः इंटरव्यू के लिए आए अभ्यर्थियों से यह भी सवाल पूछा जा रहा है कि कांग्रेस को राज्य में सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत बनाने में बाधा क्या है और वर्तमान राज्य सरकार को लेकर उनकी सोच क्या है.


इन्होंने दिया इंटरव्यूः आज जिलाध्यक्ष और जिला कमिटी के लिए होने वाले साक्षत्कार को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चहल पहल देखी गई. दीपिका पांडे सिंह सहित कई विधायक, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, सतीश पॉल मुंजनी, डॉ. तौफीक सहित अलग अलग जिले से बड़ी संख्या में लोग प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं, अभी तक जिन जिलों का इंटरव्यू हो चुका है. उसमें जामताड़ा में 03, देवघर से 05, दुमका से 03, लातेहार से पांच, गढ़वा से 05 और पश्चिमी सिंहभूम से 05 उम्मीदवारों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था.

यह कहा कांग्रेस प्रवक्ताः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जिस तरह से राज्य में पहले सदस्यता अभियान चला, फिर प्रखंड स्तर पर कांग्रेस कमिटी का गठन हुआ और सह निर्वाचन पदाधिकारियों ने अलग-अलग जिलों में दौरा किया. कांग्रेसजनों में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी के लिए आवेदन आए हैं, उनके लिए दो दिन जिलावार साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है.

रांचीः कांग्रेस पार्टी काबिल लोगों को जोड़ने के लिए पदाधिकारियों के चयन की व्यवस्था बदल रही है. महज नेताओं की पैरवी और प्रदेश अध्यक्ष की नजदीकी नेता नहीं बना पाएगी. अब सरकारी अधिकारी या कार्पोरेट के पदाधिकारी की तरह ही कांग्रेस में नेता बनने के इंटरव्यू पास करना होगा. इसको लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार से दो दिवसीय साक्षात्कार की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर वैसे अभ्यर्थियों का इंटरव्यू ले रहे हैं, जिन्होंने जिलाध्यक्ष या जिला कमिटी के लिए आवेदन किया था.

ये भी पढ़ें-रांची हिंसा मामला: हाई कोर्ट ने डीजीपी से पूछा- जांच के दौरान एसएसपी और थानेदार को क्यों बदला गया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है. प्रखंड स्तरीय संगठन चुनाव के बाद अब जिला स्तर पर सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. इसके लिए शुक्रवार से रांची के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष पद के लिए चयन के लिए इंटरव्यू शुरू किया गया है. इसमें अभ्यर्थियों में कई गुण तलाशे जा रहे हैं. इसके बाद ही योग्य अभ्यर्थी को जिम्मेदारी दी जाएगी.

देखिए पूरी खबर

जिलाध्यक्ष पद पर तलाशा जा रहा यह गुणः जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन देने वाले कांग्रेसी नेताओं में यह देखा जा रहा है कि उसने पिछले तीन वर्षों में पार्टी के दिशा निर्देशों को पूरा करने में कितनी गंभीरता दिखाई, उनमें संगठन चलाने की क्षमता है या नहीं. प्रदेश प्रभारी यह भी जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अमुक व्यक्ति को अगर जिलाध्यक्ष बना दिया जाए तो अगले 05 वर्ष में वह कैसे अपने राज्य में कांग्रेस को जिले में नम्बर 01 राजनीतिक दल बना पाएंगे, इसके साथ-साथ राज्य में पिछले दिनों चले सदस्यता अभियान में कितने नए लोगों को कांग्रेस के साथ जोड़ा है.

अभ्यर्थियों को देने होंगे इन सवालों के भी जवाबः इंटरव्यू के लिए आए अभ्यर्थियों से यह भी सवाल पूछा जा रहा है कि कांग्रेस को राज्य में सबसे बड़ी राजनीतिक ताकत बनाने में बाधा क्या है और वर्तमान राज्य सरकार को लेकर उनकी सोच क्या है.


इन्होंने दिया इंटरव्यूः आज जिलाध्यक्ष और जिला कमिटी के लिए होने वाले साक्षत्कार को लेकर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में चहल पहल देखी गई. दीपिका पांडे सिंह सहित कई विधायक, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव, प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा, राजीव रंजन प्रसाद, सतीश पॉल मुंजनी, डॉ. तौफीक सहित अलग अलग जिले से बड़ी संख्या में लोग प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं, अभी तक जिन जिलों का इंटरव्यू हो चुका है. उसमें जामताड़ा में 03, देवघर से 05, दुमका से 03, लातेहार से पांच, गढ़वा से 05 और पश्चिमी सिंहभूम से 05 उम्मीदवारों ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया था.

यह कहा कांग्रेस प्रवक्ताः कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत जिस तरह से राज्य में पहले सदस्यता अभियान चला, फिर प्रखंड स्तर पर कांग्रेस कमिटी का गठन हुआ और सह निर्वाचन पदाधिकारियों ने अलग-अलग जिलों में दौरा किया. कांग्रेसजनों में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में जिलाध्यक्ष और जिला कार्यकारिणी के लिए आवेदन आए हैं, उनके लिए दो दिन जिलावार साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 29, 2022, 10:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.