रांचीः शनिवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का जमावड़ा लगेगा. दरअसल रांची के मोरहाबादी मैदान में 15 और 16 फरवरी को सातवीं नेशनल ओपन और तीसरी इंटरनेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा. इस चैंपियनशिप में 200 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं .इसे लेकर सुबह 5 बजे से लेकर 11 बजे तक गाड़ियों की नो एंट्री कर दिया गया है.
पहली बार झारखंड में तीसरी इंटरनेशनल और सातवीं नेशनल रेस वाकिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. शनिवार की सुबह 6:30 बजे से ही मोरहाबादी मैदान में देश-विदेश के दिग्गज पैदल चाल खिलाड़ी जुटेंगे. इस चैंपियनशिप में श्रीलंका, बांग्लादेश के कुल 5 खिलाड़ी शामिल होंगे. मेजबान भारत के 150 खिलाड़ी अपना जलवा दिखाएंगे. सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक यह प्रतियोगिता चलेगी. प्रतियोगिता में कुल 70 तकनीकी पदाधिकारी भी हिस्सा लेने जा रहे हैं.
देश-विदेश के खिलाड़ियों का जुटान
बताते चलें कि इसमें तीन इवेंट आयोजित होंगे जिसमें 50 किलोमीटर में केवल पुरुष एथलीट हिस्सा लेंगे. 20 किलोमीटर रेस में महिला खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं 10 किलोमीटर प्रतिस्पर्धा में महिला और पुरुष दोनों खिलाड़ी भाग लेंगे.
डीसी आवास के समीप स्टार्टिंग पॉइंट
मोरहाबादी स्थित डीसी आवास के समीप स्टार्टिंग पॉइंट होगा. 20 किलोमीटर की रेस के लिए 20 बार खिलाड़ी एक छोर से दूसरे छोर भागेंगे. वहीं 50 किलोमीटर के लिए 50 बार पैदल चाल खिलाड़ी एक छोर से दूसरे छोर जाएंगे. वहीं 10 किलोमीटर के लिए भी इसी तरीके का क्रमवार निर्धारित किया गया है .16 फरवरी को इस कार्यक्रम का समापन रांची के मोरहाबादी मैदान में ही किया जाएगा.