ETV Bharat / state

इंटरनेशनल मास्टर एथलीट नारायण साहू का निधन, परिजनों ने सरकार पर उठाए सवाल

रांची के एथलेटिक्स के तकनीकी पदाधिकारी नारायण साहू का निधन हो गया. पिछले कुछ सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे थे. वे रिम्स में इलाजरत थे. उनके परिजनों ने राज्य सरकार पर एक अंतरराष्ट्रीय पूर्व प्लेयर की अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

International master athlete Narayan Sahu dies in ranchi
इंटरनेशनल मास्टर एथलीट नारायण साहू का निधन
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 1:46 PM IST

रांची: अंतरराष्ट्रीय एथलीट के तकनीकी पदाधिकारी और मास्टर एथलीट प्लेयर नारायण साहू का निधन हो गया. वे लगातार बीमार चल रहे थे. 2 माह पहले ही नारायण साहू को झारखंड एथलेटिक्स मीट के दौरान तकनीकी ऑफिशियल की जिम्मेदारी दी गई थी. वे रिम्स में इलाजरत थे. शुक्रवार की सुबह उनका निधन रिम्स के ट्रामा सेंटर में हुई है. उनके परिजनों ने राज्य सरकार पर एक अंतरराष्ट्रीय पूर्व प्लेयर को अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर
एथलेटिक्स की दुनिया में मशहूर झारखंड के इंटरनेशनल मास्टर एथलीट नारायण साहू का निधन शुक्रवार तड़के सुबह हो गई. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. कोविड के दौरान भी कई वर्तमान एथलीट को वो ट्रेंड करते दिखे थे. इस महामारी के बावजूद भी वह एक्टिव थे. मास्टर एथलेटिक्स में दर्जनों अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले नारायण साहू एक बेहतरीन प्लेयर थे. प्रत्येक वर्ष गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अरगोड़ा मैदान में वह कुछ ना कुछ खास आयोजन जरूर करवाते थे. कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती थी. नारायण साहू के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है . ये भी पढ़ें- BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में उठाए झारखंड के मुद्दे, कहा- राज्य में लगाना चाहिए राष्ट्रपति शासन

परिजनों ने राज्य सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप

परिजनों ने सरकार और खेल विभाग के साथ-साथ रिम्स प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. परिजनों की मानें तो रिम्स में इलाज करवाने के बावजूद डेढ़ से दो लाख रुपये एक महीने में ही खर्च हो गया. चिकित्सकों की ओर से बाहर से दवाएं मंगवाने का दबाव बनाया जा रहा था. सरकारी स्तर पर गुहार लगाने के बावजूद किसी भी तरीके से इनको कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई. नारायण साहू के बेटे ने इसे लेकर नाराजगी प्रकट की है. साथ ही कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐसे खिलाड़ियों के साथ इस राज्य में यही हश्र लगातार हो रहा है. ऐसे कई खिलाड़ी है, जो वृद्ध और बीमार है लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है.

रांची: अंतरराष्ट्रीय एथलीट के तकनीकी पदाधिकारी और मास्टर एथलीट प्लेयर नारायण साहू का निधन हो गया. वे लगातार बीमार चल रहे थे. 2 माह पहले ही नारायण साहू को झारखंड एथलेटिक्स मीट के दौरान तकनीकी ऑफिशियल की जिम्मेदारी दी गई थी. वे रिम्स में इलाजरत थे. शुक्रवार की सुबह उनका निधन रिम्स के ट्रामा सेंटर में हुई है. उनके परिजनों ने राज्य सरकार पर एक अंतरराष्ट्रीय पूर्व प्लेयर को अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

देखें पूरी खबर
एथलेटिक्स की दुनिया में मशहूर झारखंड के इंटरनेशनल मास्टर एथलीट नारायण साहू का निधन शुक्रवार तड़के सुबह हो गई. वे पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. कोविड के दौरान भी कई वर्तमान एथलीट को वो ट्रेंड करते दिखे थे. इस महामारी के बावजूद भी वह एक्टिव थे. मास्टर एथलेटिक्स में दर्जनों अंतरराष्ट्रीय पदक जीतने वाले नारायण साहू एक बेहतरीन प्लेयर थे. प्रत्येक वर्ष गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अरगोड़ा मैदान में वह कुछ ना कुछ खास आयोजन जरूर करवाते थे. कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित होती थी. नारायण साहू के निधन पर खेल जगत में शोक की लहर है . ये भी पढ़ें- BJP सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में उठाए झारखंड के मुद्दे, कहा- राज्य में लगाना चाहिए राष्ट्रपति शासन

परिजनों ने राज्य सरकार पर अनदेखी का लगाया आरोप

परिजनों ने सरकार और खेल विभाग के साथ-साथ रिम्स प्रबंधन पर भी कई सवाल खड़े किए हैं. परिजनों की मानें तो रिम्स में इलाज करवाने के बावजूद डेढ़ से दो लाख रुपये एक महीने में ही खर्च हो गया. चिकित्सकों की ओर से बाहर से दवाएं मंगवाने का दबाव बनाया जा रहा था. सरकारी स्तर पर गुहार लगाने के बावजूद किसी भी तरीके से इनको कोई सहायता नहीं पहुंचाई गई. नारायण साहू के बेटे ने इसे लेकर नाराजगी प्रकट की है. साथ ही कहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के ऐसे खिलाड़ियों के साथ इस राज्य में यही हश्र लगातार हो रहा है. ऐसे कई खिलाड़ी है, जो वृद्ध और बीमार है लेकिन उन्हें देखने वाला कोई नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.