रांचीः राजधानी स्थित आईआईएम के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस अटल बिहारी बाजपेई सेंटर ऑफ लीडरशिप पॉलिसी फॉर गवर्नेंस की ओर से 12 से 13 जून तक मैनेजमेंट केस स्टडी पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर संस्थान की ओर से जानकारी दी गई है.
आईआईएम रांची की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक एबीवीसीएलपीजी ने मैनेजमेंट केस स्टडी विषय पर 12 और 13 जून को अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजन करने की घोषणा की है. इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के जरिए कोविड-19 महामारी के दौरान देसी जुगाड़ से परेशानियों को कम करने जैसे प्रणालियों को रखा जाएगा.
यह भी पढ़ेंः पंजाब सीएम के रिश्तेदार के खाते से पैसा उड़ाने वाला दुमका से गिरफ्तार, 50 हजार बरामद
साथ ही कैसे इस विकट परिस्थिति में लोग परेशानियों के बावजूद स्वदेशी तकनीकों को उजागर किया और इसका लाभ लिया और आने वाले भविष्य में भी इस तरीके से ऐसे आइडियाज और तकनीकों को विकसित किया जा सके.
इस पर गहन रूप से मैनेजमेंट स्टडी किया जाएगा. देश विदेश के प्रतिभागियों को हिस्सा लेने के लिए संस्थान की वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा. इसे लेकर संस्थान की ओर से आईडी भी जारी किया गया है. https://app.iimranchi.ac.in/ इस पर प्रतिभागी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.