रांचीः कांके विधानसभा के पिठोरिया स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई शुरू करने को लेकर विधायक समरी लाल ने शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से बातचीत की है. उन्होंने बताया कि पिठोरिया थाना क्षेत्र के आसपास के 120 गांव की डेढ़ लाख की आबादी है और यहां के सैकड़ों विद्यार्थियों को इंटर की पढ़ाई करने के लिए बस ऑटो का सफर कर रांची 25 किलोमीटर जाना पड़ता है, जिसके कारण गरीब अभिभावकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
तमाम बातों को सुनने के उपरांत शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने विधायक समरी लाल को इंटर की पढ़ाई शुरू करने को लेकर आश्वासन दिया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो द्वारा स्थानीय विधायक समरीलाल को इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची के माध्यम से आवश्यक कागजात की प्रक्रिया 30 तारीख तक पूरा करके प्रस्ताव मांगा है.
विधायक समरी लाल इस कार्य के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची से भेंट कर आवश्यक कागजात सौंपेंगे. शिक्षा मंत्री महतो के इस आश्वासन के बाद क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह है क्योंकि पिठोरिया में इंटर की पढ़ाई होने से गरीब बच्चे भी अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे.
यह भी पढ़ेंः बिहार में गठबंधन की जीत के लिए झारखंड कांग्रेस भी लगाएगी जोर, पदाधिकारी जाएंगे प्रचार करने
विधायक समरी लाल ने कहा कि पिठोरिया क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को इंटर पढ़ाई करने के लिए रांची आना पड़ता था इसके लिए किराया भी अधिक लग जाता था गरीब माता-पिता अपने बच्चों को ऊंची पढ़ाई करने में असमर्थ हो जाते हैं जिसको लेकर क्षेत्र की जनता द्वारा लगातार क्षेत्र में इंटर की पढ़ाई शुरू करने की मांग की जा रही थी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही यहां इंटर के पढ़ाई शुरू होगी.