रांची: फनी तूफान को देखते हुए ओडिशा और कोलकात्ता एयरपोर्ट पर होंने वाली विमानों की लैंडिंग को बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ट्रांसफर किया गया है, साथ ही एयरपोर्ट को 24 घंटे ऑपरेट करने का निर्देश भी दिया गया है.
फनी चक्रवात को देखते हुए 3 मई से 5 मई तक रांची एयरपोर्ट 24 घंटे ऑपरेट होगा. यह निर्णय बिरसा मुंडा एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से लिया गया है.
बता दें कि कोलकाता और भुवनेश्वर में फनी चक्रवात के असर को देखते हुए वहां की फ्लाइट रांची एयरपोर्ट पर लैंड की जाएगी. जिसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी ने पूरी तैयारी कर ली है.
विमानों की संख्या बढ़ने पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने 24 घंटे सेवा देने की बात कही है, साथ ही कोलकाता और भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर फनी चक्रवात के भयावह रूप के वजह से दोनों जगहों पर यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए विमानों की लैंडिंग पर रोक लगा दी है.