ETV Bharat / state

रांची रेल मंडल में 100 फीसदी कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य, कार्मिक विभाग ने जारी किए निर्देश - गोरखपुर हटिया स्पेशल ट्रेन में बुकिंग शुरु

रांची रेल मंडल में अब शत प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी. साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले कर्मियों के लिए 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन करना अनिवार्य नहीं होगा. मंडल के कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं.

रांची रेल मंडल
रांची रेल मंडल
author img

By

Published : Nov 19, 2020, 7:17 AM IST

रांचीः रांची रेल मंडल के कार्मिक विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. आदेश के तहत कहा गया है कि अब दूसरे प्रदेशों से ड्यूटी पर लौटने के बाद रेल कर्मियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन करना अनिवार्य नहीं है. सभी अधिकारियों को रेगुलर ड्यूटी आने का निर्देश भी जारी किया गया है.

रांची रेल मंडल ने अपने तमाम कर्मचारियों को रेगुलर ऑफिस आने का निर्देश दिया है. दरअसल इससे पहले कोरोना काल में कर्मचारियों के लिए 50 फीसदी अनुपस्थिति का निर्देश जारी था. किसी कार्यालय में रोटेशन के आधार पर ही कर्मचारियों को बुलाया जा रहा था, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने 100 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है.

सभी कर्मचारियों को ड्यूटी आना सुनिश्चित किया गया है. इसी के तहत रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया दिशा निर्देश का पालन करते हुए तमाम कर्मचारियों को रेगुलर ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है.

वहीं बाहर से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 14 दिनों तक अब क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा. इससे पहले अन्य प्रदेशों से आने वाले कर्मचारियों को और अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन किया जाता था. इसके लिए बाकायदा छुट्टी लेनी पड़ती थी.

हटिया पटना ट्रेन हुआ एलएचबी कोच से लैस

इधर रेल मंडल की ओर से छठ पूजा के मद्देनजर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जा रही है. ट्रेनों में साफ-सफाई के अलावा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रेगुलर हो रही है. कई ट्रेनों में नई बगिया भी लगाई गई है.

वहीं हटिया पटना ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए गए हैं. अब हटिया पटना एलएचबी कोच के साथ ही चलेगी. 10 नवंबर को ही हटिया पटना ट्रेन को एलएचवी कोच से लैस कर दिया गया था.

मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन 21 नवंबर से शुरू

जनता कर्फ्यू यानी 22 मार्च से बंद मौर्य एक्सप्रेस को रेलवे की ओर से 20 नवंबर से गोरखपुर से हटिया और 21 नवंबर से हटिया से गोरखपुर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन के रुप मे चलाने की घोषणा कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू, 20 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

आने वाली गोरखपुर हटिया स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि गुरुवार से हटिया से जाने वाली हटिया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो जाएगी. गोरखपुर से 30 नवंबर तक और हटिया से 1 दिसंबर तक मौर्य एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर निर्धारित रूट के हिसाब से चलेगी.

इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में रेलवे की ओर से चलाया जा रहा है. मौर्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को अतिरिक्त भाड़ा देना होगा. हालांकि धनबाद से बिहार गए यात्रियों को लौटने के लिए एक विकल्प के तौर पर यह ट्रेन साबित होगा. इस ट्रेन से यात्रियों को फायदा मिलेगा.

रांचीः रांची रेल मंडल के कार्मिक विभाग की ओर से एक आदेश जारी किया गया है. आदेश के तहत कहा गया है कि अब दूसरे प्रदेशों से ड्यूटी पर लौटने के बाद रेल कर्मियों को 14 दिनों के लिए होम क्वॉरेंटाइन करना अनिवार्य नहीं है. सभी अधिकारियों को रेगुलर ड्यूटी आने का निर्देश भी जारी किया गया है.

रांची रेल मंडल ने अपने तमाम कर्मचारियों को रेगुलर ऑफिस आने का निर्देश दिया है. दरअसल इससे पहले कोरोना काल में कर्मचारियों के लिए 50 फीसदी अनुपस्थिति का निर्देश जारी था. किसी कार्यालय में रोटेशन के आधार पर ही कर्मचारियों को बुलाया जा रहा था, लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने 100 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश जारी किया है.

सभी कर्मचारियों को ड्यूटी आना सुनिश्चित किया गया है. इसी के तहत रेलवे बोर्ड द्वारा दिया गया दिशा निर्देश का पालन करते हुए तमाम कर्मचारियों को रेगुलर ड्यूटी पर आने का निर्देश दिया गया है.

वहीं बाहर से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को 14 दिनों तक अब क्वॉरेंटाइन में नहीं रहना पड़ेगा. इससे पहले अन्य प्रदेशों से आने वाले कर्मचारियों को और अधिकारियों को क्वॉरेंटाइन किया जाता था. इसके लिए बाकायदा छुट्टी लेनी पड़ती थी.

हटिया पटना ट्रेन हुआ एलएचबी कोच से लैस

इधर रेल मंडल की ओर से छठ पूजा के मद्देनजर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें बिहार के लिए चलाई जा रही है. ट्रेनों में साफ-सफाई के अलावा सैनिटाइजेशन की व्यवस्था रेगुलर हो रही है. कई ट्रेनों में नई बगिया भी लगाई गई है.

वहीं हटिया पटना ट्रेन में एलएचबी कोच लगाए गए हैं. अब हटिया पटना एलएचबी कोच के साथ ही चलेगी. 10 नवंबर को ही हटिया पटना ट्रेन को एलएचवी कोच से लैस कर दिया गया था.

मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन 21 नवंबर से शुरू

जनता कर्फ्यू यानी 22 मार्च से बंद मौर्य एक्सप्रेस को रेलवे की ओर से 20 नवंबर से गोरखपुर से हटिया और 21 नवंबर से हटिया से गोरखपुर फेस्टिव स्पेशल ट्रेन के रुप मे चलाने की घोषणा कर दी गई है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की प्रक्रिया शुरू, 20 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

आने वाली गोरखपुर हटिया स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है, जबकि गुरुवार से हटिया से जाने वाली हटिया गोरखपुर स्पेशल ट्रेन की बुकिंग शुरू हो जाएगी. गोरखपुर से 30 नवंबर तक और हटिया से 1 दिसंबर तक मौर्य एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर निर्धारित रूट के हिसाब से चलेगी.

इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन के रूप में रेलवे की ओर से चलाया जा रहा है. मौर्य फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन में यात्रियों को अतिरिक्त भाड़ा देना होगा. हालांकि धनबाद से बिहार गए यात्रियों को लौटने के लिए एक विकल्प के तौर पर यह ट्रेन साबित होगा. इस ट्रेन से यात्रियों को फायदा मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.