रांचीः धनबाद में एक आपराधिक मामले में रिश्वत मांगने वाले जांच पदाधिकारी को छापेमारी से पूर्व ही सूचना देकर उसे सावधान करने वाले इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है ,नवीन प्रसाद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें-रांची पुलिस की नींद उड़ाने वाला अपराधी गिरफ्तार, 9 लूट की वारदातों को अंजाम देकर मचा रखी थी सनसनी
छापेमारी से पहले ही सूचना कर दी थी लीकः दरअसल पिछले महीने झारखंड के धनबाद के एक थाने में एक पुलिस अफसर के खिलाफ एसीबी को शिकायत मिली थी कि उन्होंने केस को मैनेज करने के एवज में पैसे की मांग की है. सूचना के सत्यापन की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद को दी गई थी. लेकिन सूचना सत्यापन की बजाय इस बात की जानकारी इंस्पेक्टर ने आरोपी पुलिस अफसर को दे दी, जिसकी वजह से आरोपी पुलिस पदाधिकारी की ट्रैपिंग नहीं हो पाई. बाद में आरोपी पुलिस पदाधिकारी ने ही एसीबी के समक्ष शिकायत करने वाले शख्स को यह बात बता दी कि एसीबी के अफसर से उसे जानकारी मिल गई है.
जांच में पाया गया दोषीः मामला संज्ञान में आने के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो के धनबाद कार्यालय में तैनात इंस्पेक्टर नवीन प्रसाद की भूमिका की जांच की गई. जांच में उन पर लगे आरोप सत्य पाए गए, जिसके बाद आरोपी इंस्पेक्टर को एसीबी मुख्यालय से निलंबित कर दिया गया है. निलंबित पुलिस इंस्पेक्टर पर अब विभागीय कार्रवाई भी होगी.