रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने नए विधानसभा के सीलिंग टूटने के मामले की जांच की मांग की है. उन्होंने शनिवार को कहा है कि झारखंड विधानसभा का भवन रघुवर सरकार के कार्यकाल में 465 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया था. जिसका काम आनन-फानन में किया गया और करोड़ों रुपये का बंदरबांट किया गया. सही तरीके से कार्य नहीं किया गया, जिसका नतीजा है कि नए भवन की सीलिंग टूटी है.
भव्य भाजपा कार्यालय का उद्घाटन
कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने आरोप लगाया है कि रघुवर सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में इन्हीं से पैसे लूट कर जमा किए है. उन्हीं पैसों से राज्य के विभिन्न जिलों में भव्य भाजपा कार्यालय का उद्घाटन किया गया. उन्होंने कहा कि यह राज्य से लूटी गई संपत्ति का प्रदर्शन है, जिसका खाका रघुवर सरकार के शासनकाल के दौरान ही तैयार हो चुका था. अब जिलों के अंदर राजसी ठाठबाट का प्रदर्शन कर दिया गया है, जबकि खामियाजा झारखंड विधानसभा के नए भवन को भुगतना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें-झारखंड कांग्रेस में आदिवासी नेताओं को मिलता रहा है सम्मान, इनके कंधों पर रही प्रदेश संगठन की जिम्मेदारी
निर्माण कार्यों में अनियमितता बरती
आभा सिन्हा ने कहा कि पांच वर्षों में भाजपा के रघुवर राज में विभिन्न योजनाओं और निर्माण कार्यों के माध्यम से अनियमितता बरती गई. साथ ही 8 नवंबर 2016 को हुए नोटबंदी के दौरान काले धन को पार्टी प्रॉपर्टी बनाने के लिए सफेद किए गए और भाजपा के ये कार्यालय का उद्घाटन सरकारी ठेकेदारों की तरफ से किया गया, जिसका भुगतान रघुवर राज में लूट की राशि से की गई.