ETV Bharat / state

मोरहाबादी में रेस वॉक चैंपियनशिप, कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल - Jharkhand latest news in Hindi

राजधानी रांची के मोरहाबादी के ट्रैक पर 9वीं इंडियन रेस वॉक चैंपियनशिप शुरू हो चुका है, जिसमें देशभर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हुए हैं.

Indian Race Walk Championship
Indian Race Walk Championship
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 9:32 AM IST

रांची: पिछले 3 सालों से राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित सड़क पर रेस वॉक चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण समय पर इस चैंपियनशिप का आयोजन नहीं किया जा सका था. लेकिन अब चीजें सामान्य हो रही है और इसी के मद्देनजर शनिवार से 9वीं इंडियन रेस वॉक चैंपियनशिप का आगाज हुआ. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेस वॉकर पंहुचे है.

इसे भी पढ़ें: रांची के होटवार स्टेडियम में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन



मोरहाबादी का ट्रैक 5 सालों के लिए सर्टिफाइड: पिछले सत्र में रांची के इसी मोरहाबादी मैदान के सड़क (ट्रैक) पर कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेस वॉकर ने ओलंपिक क्वालीफाइंग अंक हासिल किया था. जिसमें भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी, संदीप कुमार जैसे और भी कई नाम शामिल है. इस साल भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेस वॉकर पहुंचे हैं. मोरहाबादी का यह ट्रैक 5 साल के लिए सर्टिफाइड किया गया है और 2 साल तक इसी ट्रैक पर रेस वॉक चैंपियनशिप का आयोजन लगातार किया जाएगा. 3 साल तक यहां आयोजन सफलता पूर्वक हुआ है. इस चैंपियनशिप की 9वी इंडियन रेस वॉक चैंपियनशिप चौथी बार आयोजित किया जा रहा है. 16 और 17 अप्रैल को मोरहाबादी मैदान का यह क्षेत्र खिलाड़ियों से गुलजार होगा. इस चैंपियनशिप में देश भर के ढाई सौ एथलीट शामिल हो रहे हैं. इसमें पहले दिन 20 किलोमीटर महिला और 20 किलोमीटर पुरुष वर्ग के लिए चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है.

देखें पूरी खबर
रांची का ट्रैक बेहतर: इस चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने वाले रेस वॉकर एशियन गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए क्वालीफाई करेंगे साथ ही कॉमन वेल्थ गेम और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई करेंगे. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. यह प्रतियोगिता इन खिलाड़ियों के लिए कई मायने में खास है. खिलाड़ी कहते हैं कि रांची का यह ट्रैक देश के अन्य ट्रैक से बेहतर है.

रांची: पिछले 3 सालों से राजधानी रांची के मोरहाबादी स्थित सड़क पर रेस वॉक चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण समय पर इस चैंपियनशिप का आयोजन नहीं किया जा सका था. लेकिन अब चीजें सामान्य हो रही है और इसी के मद्देनजर शनिवार से 9वीं इंडियन रेस वॉक चैंपियनशिप का आगाज हुआ. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेस वॉकर पंहुचे है.

इसे भी पढ़ें: रांची के होटवार स्टेडियम में राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, सीएम हेमंत सोरेन ने किया उद्घाटन



मोरहाबादी का ट्रैक 5 सालों के लिए सर्टिफाइड: पिछले सत्र में रांची के इसी मोरहाबादी मैदान के सड़क (ट्रैक) पर कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेस वॉकर ने ओलंपिक क्वालीफाइंग अंक हासिल किया था. जिसमें भावना जाट, प्रियंका गोस्वामी, संदीप कुमार जैसे और भी कई नाम शामिल है. इस साल भी इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने कई अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेस वॉकर पहुंचे हैं. मोरहाबादी का यह ट्रैक 5 साल के लिए सर्टिफाइड किया गया है और 2 साल तक इसी ट्रैक पर रेस वॉक चैंपियनशिप का आयोजन लगातार किया जाएगा. 3 साल तक यहां आयोजन सफलता पूर्वक हुआ है. इस चैंपियनशिप की 9वी इंडियन रेस वॉक चैंपियनशिप चौथी बार आयोजित किया जा रहा है. 16 और 17 अप्रैल को मोरहाबादी मैदान का यह क्षेत्र खिलाड़ियों से गुलजार होगा. इस चैंपियनशिप में देश भर के ढाई सौ एथलीट शामिल हो रहे हैं. इसमें पहले दिन 20 किलोमीटर महिला और 20 किलोमीटर पुरुष वर्ग के लिए चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है.

देखें पूरी खबर
रांची का ट्रैक बेहतर: इस चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने वाले रेस वॉकर एशियन गेम में पार्टिसिपेट करने के लिए क्वालीफाई करेंगे साथ ही कॉमन वेल्थ गेम और वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई करेंगे. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के देश के विभिन्न राज्यों के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं. यह प्रतियोगिता इन खिलाड़ियों के लिए कई मायने में खास है. खिलाड़ी कहते हैं कि रांची का यह ट्रैक देश के अन्य ट्रैक से बेहतर है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.