रांची: बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक मारने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज इशान किशन रांची पहुंचे (Indian cricketer Ishan Kishan reached Ranchi) हैं. जहां पर प्रशंसकों ने उनका खूब स्वागत किया. एयरपोर्ट पर पहुंचते ही खेल प्रशंसकों ने उनके साथ सेल्फी ली और उनके बेहतर भविष्य की कामना की. एयरपोर्ट के अंदर भी लोगों के बीच इशान किशन का ऑटोग्राफ लेने की होड़ लगी रही. .
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan 200: इशान किशन के दोहरे शतक के बाद परिवार में जश्न, दादी बोलीं- 'सपना पूरा हुआ'
इशान किशन रांची पहुंचे: बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करने के बाद इशान किशन रांची पहुंचे हैं. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को जेएससीए स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत होने वाले मैच में भी खेलेंगे. रांची पहुंचने से पहले एयरपोर्ट पर इशान किशन के स्वागत के लिए ढोल- नगाड़े का व्यवस्था किया गया था. जैसे ही इशान किसान रांची एयरपोर्ट पहुंचे वैसे ही प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया. लेकिन एयरपोर्ट पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे.
131 गेंदों में 210 रन की पारी खेल आउट हुए इशानः बता दें कि नवादा के लाल इशान किशन ने सबसे तेज दोहरा शतक बनाया है. यह उपलब्धि उन्होंने 126 गेंदों पर हासिल की. इसके बाद इशान किशन 131 गेंदों में 210 रन बनाकर तस्किन की गेंद पर कैच आउट हो गए. इस पारी में उन्होंने 24 चौके व 10 शानदार छक्के लगाए. भारतीय टीम की ओर से अभी तक दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा का नाम शामिल है. इस तरह से देखा जाए तो इशान किशन दोहरा शतक लगाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने हैं.