रांचीः भारत और पाकिस्तान के बीच मैच शुरू हो चुका है. भारत और पाक के बीच की मैच को लेकर भारतीय फैंस क्रेजी हो गए. कहीं, हवन हो रहा है तो कहीं पूजा तो कहीं मजार पर चादरपोशी की जा रही है. युवा रांची के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर में पहुंचे. युवाओं ने जीत के लिए हवन पूजन किया. वहीं, भारतीय टीम की जीत की कामना को लेकर रांची के मुस्लिमों ने डोरंडा स्थित रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी की.
ये भी पढ़ें-नए सिरे से राज्य भर के फरारियों की बनेगी सूची, 30 जून तक जिलों के एसपी को डेडलाइन
अल्लाह की दुआ है जरूर जीतेगी टीम इंडिया
क्रिकेट प्रेमियों ने कहा कि भारत की जीत सुनिश्चित है. भारत हर बार पाकिस्तान से जीता है. इस बार भी भारत-पाकिस्तान को करारी शिकस्त देगा. रिसालदार बाबा के मजार पर चादरपोशी कर टीम इंडिया की जीत की दुआ की गई है. राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को हाथ में लिए लोग मजार पहुंचे और मजार पर मत्था टेक कर भारतीय टीम की जीत की दुआ मांगी. मौके पर लोगों ने कहा कि इस बार पाकिस्तान को हराने के साथ-साथ वर्ल्ड कप भी इंडिया लाए ऐसी दुआ लोगों ने मांगी है.