रांचीः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 का आगाज शुक्रवार को हो चुका है. अपने पहले मैच में भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों ने जबर्दस्त खेल दिखाते हुए थाईलैंड को हरा चुकी है. शनिवार को अब भारतीय हॉकी टीम मलेशिया से भिड़ेगी. पहले मैच में जोरदार प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम का हौसला बुलंद है. वहीं दूसरी तरफ मलेशिया अपना पहला मैच जापान से हार चुकी है. मैच को लेकर रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित हॉकी स्टेडियम में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
शनिवार को छह टीमें का है मुकाबलाः वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे दिन यानी शनिवार को तीन मैच खेले जाने हैं. पहला मैच जापान बनाम कोरिया, दूसरा मैच थाईलैंड बनाम चीन और तीसरा मैच भारत बनाम मलेशिया के बीच होना है. भारतीय टीम में झारखंड की चार खिलाड़ी खेल रही हैं. थाईलैंड के साथ हुए मैच में झारखंड की तेज तर्रार खिलाड़ी संगीत कुमारी ने हैट्रिक गोल दागा. संगीता कुमारी के बेहतरीन खेल की वजह से ही भारतीय टीम ने थाईलैंड पर एकतरफा जीत हासिल की. मलेशिया के खिलाफ भी भारतीय टीम उसी जोश और उत्साह के साथ मैदान पर उतरेगी. वहीं दूसरी तरफ जापान और कोरिया की टीम भी अपना पहला मैच जीत चुकी है.
सुरक्षा चाक चौबंदः शनिवार को भी हॉकी स्टेडियम में तीन मैच खेले जाने हैं. मैच को लेकर रांची पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. स्टेडियम में दर्शकों के लिए सभी गेट दोपहर के 2 बजे से खोल दिए जाएंगे. पुलिस प्रशासन के द्वारा मैच को देखते हुए मोरहाबादी मैदान में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. शनिवार सुबह से ही सुरक्षाकर्मी मोरहाबादी मैदान और स्टेडियम के अंदर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.