ETV Bharat / state

Protest In Ranchi: रांची में I.N.D.I.A के घटक दलों ने राजभवन के समीप दिया धरना, मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग - कांग्रेस नेता बंधु तिर्की

रांची के राजभवन के समीप I.N.D.I.A के घटक दलों में शामिल नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा के विरोध में धरना दिया. इस दौरान नेताओं ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-August-2023/jh-ran-03-manipurissue-avb-7200748_01082023132657_0108f_1690876617_878.jpg
Protest In Ranchi
author img

By

Published : Aug 1, 2023, 3:02 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच भाजपा छोड़ कर विभिन्न दलों के लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रांची में भी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के घटक दलों ने राजभवन के समक्ष महाधरना दिया और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. इस संबंध में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा का विरोध, I.N.D.I.A. में शामिल दलों के नेता करेंगे राज्यव्यापी प्रदर्शन

राजभवन के समीप दिया धरनाः बीते 30 जुलाई 2023 को कांग्रेस भवन रांची में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A)के घटक दलों की बैठक में लिए गये निर्णय के तहत मणिपुर में विगत तीन महीनों से जारी जातीय हिंसा और महिलाओं के साथ बलात्कार की शर्मनाक घटना के खिलाफ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस के बैनर तले राजभवन के पास महाधरना का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस ,जेएमएम, आरजेडी के साथ-साथ घटक दलों की अन्य पार्टियां भी शामिल हुईं.

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांगःमौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया है.बावजूद मामले में प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. वे ना तो सदन में चर्चा करते हैं और ना ही राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हैं. कांग्रेस पार्टी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर I.N.D.I.A के बैनर तले धरना पर बैठी हैं. उन्होंने कहा कि मन की बात छोड़िए, मनमानी छोड़िए और मणिपुर की बात करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाइए. राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपेंगे.

मणिपुर में लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा मजाकः महाधरना के दौरान कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वह लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है. महाधरना के जरिए वे लोग अपनी चट्टानी एकता को दर्शा रहे हैं. वे अपनी बातों को धीरे-धीरे पंचायत से लेकर पूरे राज्य तक पहुंचाएंगे, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को केंद्र की नीतियों की जानकारी मिल सके और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने में मदद मिल सके.

देखें वीडियो

रांचीः मणिपुर में हिंसा का दौर जारी है. इस बीच भाजपा छोड़ कर विभिन्न दलों के लोग जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में रांची में भी इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A) के घटक दलों ने राजभवन के समक्ष महाधरना दिया और मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की. इस संबंध में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है.

ये भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा का विरोध, I.N.D.I.A. में शामिल दलों के नेता करेंगे राज्यव्यापी प्रदर्शन

राजभवन के समीप दिया धरनाः बीते 30 जुलाई 2023 को कांग्रेस भवन रांची में इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A)के घटक दलों की बैठक में लिए गये निर्णय के तहत मणिपुर में विगत तीन महीनों से जारी जातीय हिंसा और महिलाओं के साथ बलात्कार की शर्मनाक घटना के खिलाफ इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस के बैनर तले राजभवन के पास महाधरना का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस ,जेएमएम, आरजेडी के साथ-साथ घटक दलों की अन्य पार्टियां भी शामिल हुईं.

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांगःमौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि मणिपुर की घटना ने देश को शर्मसार किया है.बावजूद मामले में प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. वे ना तो सदन में चर्चा करते हैं और ना ही राष्ट्रपति शासन की सिफारिश करते हैं. कांग्रेस पार्टी मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर I.N.D.I.A के बैनर तले धरना पर बैठी हैं. उन्होंने कहा कि मन की बात छोड़िए, मनमानी छोड़िए और मणिपुर की बात करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाइए. राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौपेंगे.

मणिपुर में लोकतंत्र का उड़ाया जा रहा मजाकः महाधरना के दौरान कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो सरकार चल रही है वह लोकतंत्र का मजाक उड़ा रही है. महाधरना के जरिए वे लोग अपनी चट्टानी एकता को दर्शा रहे हैं. वे अपनी बातों को धीरे-धीरे पंचायत से लेकर पूरे राज्य तक पहुंचाएंगे, ताकि आने वाले दिनों में लोगों को केंद्र की नीतियों की जानकारी मिल सके और भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने में मदद मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.