रांचीः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 8 मार्च की एक दिवसीय मैच राजधानी के JCA स्टेडियम होना है. जिसे लेकर अभी से ही रांची के खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर देखा जा रहा है. JCA में होने वाले इस मैच को लेकर झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से हर तरह की तैयारियां की जा रही है. स्टेडियम की मरम्मती का काम किया रहा है और टिकट काउंटर बनाए जा रहे हैं.
युवा टिकट काउंटर खुलने की इंतजार में है. JCA सचिव अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि भारत- ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए सारी तैयारियां जोरों पर हैं. साथ ही खेल प्रेमियों का स्वागत बेहतर तरीके से किया जाएगा जिससे सभी मैच का आंनद ले सके.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में बीएसएफ ने विरोधियों को चटाई धूल, 5 गोल से हासिल की विजय
वहीं, दूरदराज से खेल प्रेमी JCA स्टेडियम पहुंच रहे हैं. JCA ने क्रिकेट प्रेमियों के लिए 3 से 5 मार्च तक टिकट बिक्री करने का निर्णय लिया है. इस मैच के लिए जेसीए ने सबसे सस्ता टिकट 900 रुपये और सबसे महंगा टिकट 8 हजार रुपये तय किया है.