रांची: स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर मोरहाबादी स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय सभागार में मंगलवार को बैठक की गई. जिसमें जैप-1 ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.
बीते शनिवार को उपायुक्त छवि रंजन और वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन को लेकर डोरंडा स्थित जैप-1 और मोरहाबादी स्थित बिरसा फुटबॉल स्टेडियम का मुआयना किया था. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दोनों ही मैदानों से जुड़ी एक रिपोर्ट तैयार कर देने को कहा था. जिसके आधार पर जैप-1 ग्राउंड का चयन किया गया है. इस स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर कोई भी निमंत्रण पत्र या पास जारी नहीं किया जाएगा. उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए कार्यक्रम में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए बैठने की व्यवस्था करने को कहा गया है और इस वर्ष कोविड 19 की वजह से किसी भी आम या खास के लिए कोई भी पास जारी नहीं किया जाएगा. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर आमजनों की इंट्री पर रोक रहेगी.
इसे भी पढ़ें- भारत की कंपनी वॉकहार्ट के साथ कोरोना टीका समझौता आपूर्ति की गारंटी देगा : ब्रिटेन
पदाधिकारियों को तैयारी की जिम्मेवारी
उपायुक्त छवि रंजन ने कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को पेयजल आपूर्ति, टाॅयलेट की व्यवस्था करने, भवन प्रमंडल को झंडोत्तोलन स्थल पर आवश्यक मरमत्ती और रंग रोगन, सलामी मंच सौंदर्यीकरण का कार्य जल्द से जल्द सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही वाहन पार्किंग की व्यवस्था का निर्देश पुलिस अधीक्षक यातायात को दिया गया है. वहीं जिला नजारत उपसमाहर्त्ता को मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम सुनिश्चित करने, सिविल सर्जन को चिकित्सा मेडिकल कैंप की व्यवस्था और जिला अग्निशमन पदाधिकारी को अग्निशमन की व्यवस्था करने, नगर निगम के पदाधिकारी को आयोजन स्थल जैप-1 ग्राउंड और मैदान के चारों ओर साफ-सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है.