रांची: 15 अगस्त को झारखंड के 26 पुलिसकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में वीरता पदक (Gallantry Medal) , विशिष्ट सेवा पदक (Distinguished Service Medal), और सराहनीय सेवा पदक (Meritorious Service Medal) से सम्मानित किया जाएगा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी पुलिस कर्मियों को पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- तीर-कमान के दम पर आदिवासियों ने ब्रिटिशर्स से किया था डटकर मुकाबला, गुरिल्ला वार से कांपते थे अंग्रेज
6 पुलिसकर्मियों को मरणोपरांत वीरता पदक: अपने शौर्य के बल पर नक्सलियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए पांच पुलिसकर्मियों को मरणो उपरांत वीरता पदक से नवाजा गया है. उन शहीदों में शहीद अजय कुजूर ,शहीद देव कुमार महतो , शहीद कुंदन कुमार सिंह ,शहीद अजीत ओरिया ,शहीद परमानंद चौधरी ,शहीद कृष्णा प्रसाद शामिल हैं. इसके अलावा झारखंड कैडर के आईपीएस अफसर के विजय कुमार, सब इंस्पेक्टर सुशील टूडू ,प्रभात रंजन राय, के साथ-साथ पुलिसकर्मी रंजीत कुमार ,छोटेलाल कुमार, इंस्पेक्टर लीलेस्वर महतो, सब इंस्पेक्टर रामेश्वर भगत और फागु होरो को भी वीरता पदक से नवाजा गया है.
विशिष्ट सेवा पदक: इसके अलावे इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार (Inspector Venkatesh Kumar) को सराहनीय सेवा के लिए विशिष्ट सेवा पदक दिया गया है. जबकि डीएसपी स्पेशल ब्रांच अरविंद कुमार, डीएसपी सीसीआर (जमशेदपुर)अनिमेष कुमार गुप्ता, इंस्पेक्टर विमल कांत कुंवर , सब इंस्पेक्टर शकीर अंसारी , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर जेम्स टोप्पो , असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रजनीश कुमार, हवलदार मुकुरु सुंडी, हवलदार बलराम बहादुर राणा, हवलदार सुभाष धोबी ,कांस्टेबल मंगल गुरुम ,कांस्टेबल लालू लामा को सराहनीय सेवा पदक दिया गया है.
पलामू के जवानों को पदक: पलामू में अभियान एसपी रहे के विजयशंकर, रामगढ़ थानेदार प्रभात रंजन राय, जवान रंजीत कुमार और छोटेलाल को पुलिस मेडल ऑफ गैलेंट्री मिला है. ये सभी जवान 24 फरवरी 2021 में नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (JJMP) के टॉप कमांडर महेश भुईयां के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल थे. इसी मुठभेड़ में टॉप कमांडर महेश भुईयां मारा गया था. इस मुठभेड़ का नेतृत्व पलामू पुलिस की तरफ से तत्कालीन अभियान एसपी के विजय शंकर और रामगढ़ थानेदार प्रभात रंजन राय कर रहे थे
दरअसल पलामू पुलिस को सूचना मिली थी कि 10 से 12 की संख्या में जेजेएमपी के नक्सली किसी घटना को अंजाम देने के लिए चोरहट के इलाके में रुके हुए हैं. इसी सूचना के आलोक में नक्सलियों खिलाफ अभियान शुरू किया गया था, अभियान के क्रम में पुलिस का जवान जैसे ही चोरहट के इलाके में पहुंचे थे पुलिस को देख कर नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दिया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू किया. इसी मुठभेड़ में टॉप कमांडर महेश भुइयां मारा गया था. महेश भुईयां जेजेएमपी का जोनल कमांडर था जिस पर पलामू पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनाम का प्रस्ताव रखा गया था. इनाम स्वीकृत होने से पहले ही महेश भुइयां को मार दिया गया था .