रांचीः राज्य में बीते 5 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जिससे सदर अस्पताल में ठंड लगने से बीमार मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. वहीं इसको लेकर सदर अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए खासा व्यवस्था करने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम की बदहाल स्थिति, मुख्य स्थानों का अभी भी नहीं हुआ जीर्णोद्धार
बढ़ती ठंड को देखते हुए अस्पताल प्रशासन ने मरीजों के लिए रूम हीटर, ब्लोवर और कंबल की व्यापक व्यवस्था की है, ताकि ठंड में मरीजों को राहत मिल सके. वहीं ओपीडी में भी इलाज कराने वाले मरीजों की ज्यादा संख्या ठंड से बीमार होने के कारण देखी जा रही है. ओपीडी के डॉक्टर एचआर सिंह ने बताया कि राजधानी में बढ़ती ठंड को देखते हुए लोग तेजी से कोल्ड फ्लू, डारिया, सर्दी-खांसी, बुखार, दस्त, गले में दर्द, उलटी, सांस फूलने के शिकार हो रहे हैं. वहीं बढ़ती ठंड को देखते हुए डॉ एचआर सिंह ने बताया कि ऐसे मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को बाहर के हवा से बचाना बहुत जरूरी होता है. अमूमन बच्चे बाहर खेलते नजर आते हैं, जबकि ठंड में बाहरी हवा से बच्चों के बीमार होने की संभावना ज्यादा होती है.