रांची: नवंबर का महीना शुरु हो चुका है. दिन छोटा होने लगा है. शाम को ठंड महसूस होने लगी है. लेकिन बेमौसम बारिश ने ठंड को सक्रिय होने का संकेत दे दिया है. 3 नवंबर की दोपहर राजधानी रांची समेत राज्य के कई इलाकों में बारिश हुई. कुछ पल के लिए जिंदगी थम सी गई.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) November 3, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) November 3, 2023
मौसम केंद्र, रांची के मुताबिक 4 नवंबर को राज्य के दक्षिण पूर्वी इलाकों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश की संभावना है. इस लिहाज से रांची, गुमला, खूंटी, सिमडेगा, चाईबासा, सरायकेला और जमशेदपुर के इलाकों के लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है. क्योंकि ठंड का मौसम शुरू हो चुका है. अचानक बारिश होने पर भींगने की वजह से तबीयत खराब हो सकती है. अच्छी बात यह है कि 5 नवंबर से आसमान साफ हो जाएगा लेकिन सुबह के वक्त कोहरा या धुंध रहेगा.
- — Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) November 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) November 3, 2023
">— Mausam Kendra, Ranchi (@mc_ranchi) November 3, 2023
मौसम केंद्र के मुताबिक पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक वर्षा गुमला के रायडीह में 11.2 मिमी दर्ज हुई है. इस दौरान रांची के नामकुम और एयरपोर्ट एरिया में हल्की बारिश हुई थी. सबसे ज्यादा तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में रिकॉर्ड हुआ है. वहीं सबसे कम तापमान रामगढ़ में 18.9 डिग्री सेल्सियस आंका गया है. 5 अक्टूबर को बादल छंटने के बाद न्यूनतम पारा 14 डिग्री सेल्सिस तक जाने की संभावना जताई गई है.
किसान भाईयों की सलाह की गई है कि अगर आपने शीतकालीन सब्जी फसलों के लिए नर्सरी की बुआई पूरी कर ही है तो ठंडे तापमान से बचाने के लिए नर्सरी बेड को पॉलिथीन से ढंक दें. जिन किसान भाईयों से विलंब से धान की बुआई की है, उनके फसल दाना भरने की अवस्था में है. लेकिन मौसम में बदलाव और नमी की वजह से उपज प्रभावित हो सकता है क्योंकि ऐसे समय में कंडुआ रोग का प्रकोप हो सकता है. इससे बचने के लिए प्रोपीकोनाजोल 25 ईसी 1 मि.ली. प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें.