ETV Bharat / state

नक्सलियों पर इनाम का शिकंजा, सीएम ने प्रस्ताव को दी मंजूरी - नक्सलियों पर इनाम

झारखंड के 120 नक्सलियों के खिलाफ पहले से घोषित पुरस्कार राशि का नवीकरण कर दिया गया है. भाकपा माओवादी और पीएलएफआई के फरार चल रहे छह नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर भी नए पुरस्कार राशि की घोषणा की गई है. इसके अलावा एक भाकपा माओवादी के खिलाफ पद एवं पुरस्कार राशि का उत्क्रमण किया गया है. इससे संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंजूरी दे दी है.

reward imposed on Naxalites in Jharkhand
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 8:23 PM IST

रांची: वर्तमान में 279 नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार उद्घोषित है. इनमें से 106 नक्सली या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं या पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. इस तरह फिलहाल 173 नक्सलियों के विरुद्ध पुरस्कार उद्घोषणा प्रभावी है.

25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़

SAC से CCM यानी कोर कमेटी मेंबर बने माओवादी असीम मंडल उर्फ आकाश और अनल दा उर्फ तूफान पर इनाम की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रु कर दी गई है.

पुरस्कार की घोषणा दो वर्ष तक वैध

नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार की घोषणा दो साल तक वैध होगी. दो वर्ष के बाद फिर नए पुरस्कारों की घोषणा की जा सकती है. वहीं, पांच लाख रुपए तक पुरस्कार उद्घोषित करने का अधिकार पुलिस महानिदेशक को है, जबकि पुलिस अधीक्षक दो लाख रुपए तक पुरस्कार उद्घोषणा कर सकते हैं. इससे ऊपर की पुरस्कार राशि की घोषणा के लिए राज्य सरकार सक्षम है.

रांची: वर्तमान में 279 नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार उद्घोषित है. इनमें से 106 नक्सली या तो गिरफ्तार हो चुके हैं या आत्मसमर्पण कर चुके हैं या पुलिस मुठभेड़ में मारे गए हैं. इस तरह फिलहाल 173 नक्सलियों के विरुद्ध पुरस्कार उद्घोषणा प्रभावी है.

25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़

SAC से CCM यानी कोर कमेटी मेंबर बने माओवादी असीम मंडल उर्फ आकाश और अनल दा उर्फ तूफान पर इनाम की राशि 25 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रु कर दी गई है.

पुरस्कार की घोषणा दो वर्ष तक वैध

नक्सलियों के खिलाफ पुरस्कार की घोषणा दो साल तक वैध होगी. दो वर्ष के बाद फिर नए पुरस्कारों की घोषणा की जा सकती है. वहीं, पांच लाख रुपए तक पुरस्कार उद्घोषित करने का अधिकार पुलिस महानिदेशक को है, जबकि पुलिस अधीक्षक दो लाख रुपए तक पुरस्कार उद्घोषणा कर सकते हैं. इससे ऊपर की पुरस्कार राशि की घोषणा के लिए राज्य सरकार सक्षम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.