ETV Bharat / state

रांची में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन, 16 टीम है शामिल - Ranchi news

रांची में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Chief Minister Football Cup Competition in Ranchi) का आयोजन किया गया है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन खेल विभाग के सचिव मनोज कुमार ने किया. उन्होंने कहा कि राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सभी जिलों में स्टेडियम और खेल का मैदान बनाया जा रहा है.

Chief Minister Football Cup Competition in Ranchi
रांची में राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन
author img

By

Published : Dec 27, 2022, 10:38 AM IST

देखें पूरी खबर

रांची: राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Chief Minister Football Cup Competition in Ranchi) का उद्घाटन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खेल विभाग के सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल नीति बन जाने से खिलाड़ियों को काफी सहयोग मिला है. डे बोर्डिंग और आवासीय प्रशिक्षकों से संबंधित मार्गदर्शिका भी बन गई है, जिससे प्रशिक्षकों को भी विभाग की ओर से मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बारिश के बावजूद खिलाड़ियों में दिखा उत्साह, नेशनल एसजीएफआई खेलने के लिए राज्य स्तरीय टीम तैयार

सचिव मनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में खेल स्टेडियम, खेल का मैदान, आवासीय सेंटर आदि की व्यवस्था के साथ साथ सभी खिलाड़ियों को खेल किट और खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के लिए अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अपने हुनर और टैलेंट से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें. इसी दिशा में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता को ग्रामीण स्तर से लेकर जिला स्तर और फिर जोन स्तर तक खिलाड़ियों को चयनित कर बेहतर ट्रेनिंग दिया जाएगा.

उद्घाटन समारोह में उपस्थित खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने कहा कि मैं भी खिलाड़ी रह चुकी हूं और खिलाड़ियों का दर्द पता है. इसीलिए राज्य के खिलाड़ियों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी और ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया गया है. इसमें चार जोन में खेले गए विजेता टीम को शामिल किया गया है, जिसमें 8 पुरुष वर्ग की टीम और 8 महिला वर्ग की टीम प्रतियोगिता में खेलने पहुंची है.

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलने पहुंची ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए प्रयास से लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कई वर्षों से फुटबॉल और अन्य खेल खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिला है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छा प्लेटफॉर्म मिलने की उम्मीद है.

सोमवार को खेले गए पहले मैच में पुरुष वर्ग में धनबाद जोन के विजेता टीम ने रांची जोन के उपविजेता टीम को 2-0 से हराया. धनबाद जोन की तरफ से पहला गोल राजकुमार मुर्मू ने 53 मिनट में मारा तो वहीं अमर बुर्मु ने 62 मिनट में दूसरा गोल किया. वहीं, दूसरा मैच रांची जोन की विजेता टीम और धनबाद जोन के उपविजेता टीम के साथ खेला गया. दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मैच को ड्रॉ किया. रांची की ओर से 44वें मिनट में राजवंश कुमार ने एक गोल दागा, जबकि धनबाद की ओर से राहुल कुमार ने सातवें मिनट में ही गोल किया. इसके साथ ही मंदिर मैदान में भी महिला वर्ग के दो मैच खेले गए. पहला मैच रांची जोन के विजेता टीम और धनबाद जोन के उपविजेता टीम के साथ खेला गया, जिसमें रांची जोन के विजेता टीम ने धनबाद के उप विजेता टीम को 2-0 से हराया. रांची टीम की ओर से पूनम कुमारी ने 35वें मिनट पर एक गोल दागा तो महेश सोनी कुमारी ने 48वें मिनट पर दूसरा गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।

देखें पूरी खबर

रांची: राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता (Chief Minister Football Cup Competition in Ranchi) का उद्घाटन बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया. उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि खेल विभाग के सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल नीति बन जाने से खिलाड़ियों को काफी सहयोग मिला है. डे बोर्डिंग और आवासीय प्रशिक्षकों से संबंधित मार्गदर्शिका भी बन गई है, जिससे प्रशिक्षकों को भी विभाग की ओर से मदद की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बारिश के बावजूद खिलाड़ियों में दिखा उत्साह, नेशनल एसजीएफआई खेलने के लिए राज्य स्तरीय टीम तैयार

सचिव मनोज कुमार ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिलों में खेल स्टेडियम, खेल का मैदान, आवासीय सेंटर आदि की व्यवस्था के साथ साथ सभी खिलाड़ियों को खेल किट और खेल सामग्री उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के लिए अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि अपने हुनर और टैलेंट से देश का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें. इसी दिशा में मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता को ग्रामीण स्तर से लेकर जिला स्तर और फिर जोन स्तर तक खिलाड़ियों को चयनित कर बेहतर ट्रेनिंग दिया जाएगा.

उद्घाटन समारोह में उपस्थित खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने कहा कि मैं भी खिलाड़ी रह चुकी हूं और खिलाड़ियों का दर्द पता है. इसीलिए राज्य के खिलाड़ियों को हर संभव मदद पहुंचाई जाएगी और ज्यादा से ज्यादा सुविधा मुहैया कराई जाएगी. बता दें कि मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक आयोजित किया गया है. इसमें चार जोन में खेले गए विजेता टीम को शामिल किया गया है, जिसमें 8 पुरुष वर्ग की टीम और 8 महिला वर्ग की टीम प्रतियोगिता में खेलने पहुंची है.

मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल प्रतियोगिता में खेलने पहुंची ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों ने कहा कि सरकार की ओर से किए गए प्रयास से लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो कई वर्षों से फुटबॉल और अन्य खेल खेल रहे हैं. लेकिन उन्हें अच्छा प्लेटफार्म नहीं मिला है. लेकिन राज्य सरकार द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छा प्लेटफॉर्म मिलने की उम्मीद है.

सोमवार को खेले गए पहले मैच में पुरुष वर्ग में धनबाद जोन के विजेता टीम ने रांची जोन के उपविजेता टीम को 2-0 से हराया. धनबाद जोन की तरफ से पहला गोल राजकुमार मुर्मू ने 53 मिनट में मारा तो वहीं अमर बुर्मु ने 62 मिनट में दूसरा गोल किया. वहीं, दूसरा मैच रांची जोन की विजेता टीम और धनबाद जोन के उपविजेता टीम के साथ खेला गया. दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर मैच को ड्रॉ किया. रांची की ओर से 44वें मिनट में राजवंश कुमार ने एक गोल दागा, जबकि धनबाद की ओर से राहुल कुमार ने सातवें मिनट में ही गोल किया. इसके साथ ही मंदिर मैदान में भी महिला वर्ग के दो मैच खेले गए. पहला मैच रांची जोन के विजेता टीम और धनबाद जोन के उपविजेता टीम के साथ खेला गया, जिसमें रांची जोन के विजेता टीम ने धनबाद के उप विजेता टीम को 2-0 से हराया. रांची टीम की ओर से पूनम कुमारी ने 35वें मिनट पर एक गोल दागा तो महेश सोनी कुमारी ने 48वें मिनट पर दूसरा गोल दागकर टीम को जीत दिलाई।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.