रांची: श्रीराम सेना चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस बैठक के दौरान संस्था की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया. हीं इन उत्सवों को मनाने को लेकर तैयारियों की जानकारी भी दी गई .
इसे भी पढ़ें-गंभीर बीमारी से जूझ रही है 14 महीने की मासूम, 22 करोड़ के इंजेक्शन से बच सकती है जान
नई कमेटी का किया गया गठन
इस दौरान चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा की पुरानी कमेटी को सर्वसम्मति से भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया. संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि दुर्गा पूजा समिति का प्रचार वाहन 3 अप्रैल से पूर्व रांची शहर में भ्रमण करेगा. चैती दुर्गा पूजा 13 अप्रैल से कलश स्थापना के साथ शुरू हो रही है और इसे लेकर शहर में एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी. इस शोभायात्रा में 501 महिलाएं हिस्सा लेंगी. बैठक में समिति के लोगों को सम्मानित भी किया गया. मौके पर स्वामी दिव्यानंद महाराज भी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस देश में श्रीराम का अलग महत्व है. उनके नक्शे कदम और उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलकर ही राष्ट्र का निर्माण होगा.