रांची: जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई मारपीट के खिलाफ राज्यभर के डॉक्टरों ने शुक्रवार को करीब 2 घंटे तक ओपीडी सेवा को ठप रखा. राजधानी रांची के रिम्स और सदर अस्पताल में भी करीब 2 घंटे तक ओपीडी सेवा ठप रही. जिस वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मरीजों की परेशानियों को देखते हुए जमशेदपुर में आरोपी परिजन को पुलिस ने तुरंत ही गिरफ्तार कर लिया. जमशेदपुर आईएमए विंग के डॉक्टरों ने इसकी पुष्टि की. जिसके बाद राज्य भर के डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार वापस ले लिया.
यह भी पढ़ें: Ranchi News: डॉक्टरों की हड़ताल से मरीज हुए परेशान, जानिए क्या कुछ कहा
बता दें कि शुक्रवार को करीब 2 घंटे तक डॉक्टरों ने कार्य बहिष्कार किया. जिसके अंतर्गत रिम्स सहित राज्य और जिले के सभी अस्पतालों में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हड़ताल वापस लेने के बाद आईएमए के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर प्रदीप सिंह ने बताया कि जिस प्रकार से आए दिन डॉक्टर के साथ मारपीट की घटना हो रही है, इससे राज्य भर के डॉक्टर भय के माहौल में काम करने को मजबूर हैं. उन्होंने राज्य सरकार से मांग की है कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन बिल को लागू करें, जिससे सिर्फ डॉक्टर ही नहीं बल्कि मरीजों को भी सुविधा मिलेगी.
'सरकार को बिल पास करने में क्या परेशानी': विरोध प्रदर्शन का समर्थन कर रही आईएमए वूमेन विंग की वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर भारती कश्यप ने कहा कि जब तक झारखंड सरकार विधानसभा में मेडिकल प्रोटेक्शन बिल को पारित नहीं करती है, तब तक इस तरह की समस्या आए दिन देखने को मिलेगी. उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों में जब यह बिल पास हो गया है तो फिर झारखंड में इस विधेयक को पास करने में राज्य सरकार को क्या परेशानी है?