रांची: राजधानी के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यात्रियों से पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का मामला इन दिनों लगातार देखने को मिल रहा है. एयरपोर्ट पर पार्किंग की एजेंसी लेने वाली कंपनी लोगों से अवैध वसूली कर रही है, जब लोग इसका विरोध करते हैं तो पार्किंग में बैठे लोग पहले उनसे बदसलूकी करते हैं और फिर जब लोग उन्हें प्रबंधन को शिकायत करने की धमकी देते हैं तो पैसे वापस कर देते हैं.
पिछले दिनों एयरपोर्ट पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. दरअसल 23 दिसंबर को ईटीवी भारत की टीम ने जब पार्किंग का जायजा लिया तो हमने देखा कि सच में कई यात्रियों से अवैध वसूली की जा रही है. ईटीवी भारत की टीम ने एयरपोर्ट से निकलने वाली गाड़ियों के चालकों से बात की तो कई गाड़ी चालकों ने बताया कि गलत तरीके से पैसे की वसूली की जा रही है. कैमरे के सामने नहीं आने का हवाला देते हुए कई गाड़ी चालकों ने बताया कि पार्किंग में बैठे लोगों के द्वारा 30 रूपए की जगह 90 रूपए लिए जाते हैं.
वहीं एयरपोर्ट से निकल रहे एक शख्स ने बताया कि उनसे भी 30 रूपये की जगह 90 रूपये ले लिए गए थे, जब उन्होंने इसका विरोध किया तो पार्किंग में बैठे लोग उनसे बहस करने लगे. जब उन्होंने प्रबंधन को शिकायत करने की धमकी दी तो उन्हें 60 रूपये वापस कर दिए.
दरअसल निजी नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के लिए एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से आधे घंटे तक एयरपोर्ट में रहने के लिए 30 रूपए शुल्क निर्धारित किया गया है, लेकिन जिन्हें जानकारी नहीं है वैसे लोगों से पार्किंग में बैठे लोग दोगुना पैसा वसूलते हैं. रोहित श्रीवास्तव एयरपोर्ट पर किसी काम से गए थे और 34 मिनट तक उन्होंने अपनी गाड़ी एयरपोर्ट के अंदर पार्क की. 34 मिनट तक पार्किंग करने का रेट 30 से 40 रूपये निर्धारित किया गया है, लेकिन उनसे पार्किंग में बैठे कर्मचारियों ने 90 रूपये वसूल लिए. उन्होंने ईटीवी भारत को अपनी बात कहते हुए कहा कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने पहले पैसे देने से मना किया और फिर जब उन्होंने रेट चार्ट दिखाने की बात कही तो वह रेट चार्ट दिखाने से भी बच रहे थे. पीड़ित रोहित कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जब वह रेट चार्ट कर्मचारियों से मांगने लगे तो रेट चार्ट को पार्किंग में बैठे लोगों ने छुपा कर रख दिया था ताकि आम लोग रेट चार्ट को ना देख सके.
वहीं जब ईटीवी भारत ने रोहित कुमार की शिकायत पर एयरपोर्ट के पार्किंग गेट के पास बैठे कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की तो वह भी पब्लिक की शिकायत पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिए. लोगों की शिकायत पर ईटीवी भारत की टीम ने जब एयरपोर्ट प्रबंधन से बात करने की कोशिश की तो निदेशक का प्रभार संभाल रहे धनंजय तिवारी ने कहा कि जब तक इसका पुख्ता प्रमाण नहीं मिलता, तब तक किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती. वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील की कि यदि किसी भी तरह की अवैध वसूली पार्किंग या एयरपोर्ट परिसर में होती है तो वह प्रबंधन से शिकायत कर सकते हैं. उसके बाद वैसे लागों पर कार्रवाई अवश्य की जाएगी.
बता दें कि वीआईपी इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को टेंडर के माध्यम से वर्तमान में पार्किंग शुल्क वसूलने की जिम्मेदारी दी गई है. पार्किंग शुल्क का रेट भी एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से निर्धारित कर दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद यदि आम लोगों से निर्धारित दर से ज्यादा रुपए लिए जाते हैं तो निश्चित तौर पर ऐसे लोगों पर प्रबंधन को कार्रवाई करने की आवश्यकता है, ताकि एयरपोर्ट आने वाले लोगों को आर्थिक नुकसान ना हो.
ये भी पढ़ेंः
रांची एयरपोर्ट पर गांजे के साथ पकड़ा गया यात्री, पुलिस ने किया गिरफ्तार