रांची: जिले के पिठौरिया थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी भवानी मुंडा ने धार्मिक सरना झंडा का उपयोग निजी स्वार्थपूर्ति के लिए किया है. इसे लेकर सरना समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो ने इसका विरोध किया है.
ये भी पढ़ें-रांचीः पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की सहायक पुलिस कर्मियों से मुलाकात, सांकेतिक समर्थन देने की कही बात
रंजीत टोप्पो ने ये भी कहा कि सरना झंडा का उपयोग सामुहिक निर्णय के बाद ही किया जाता है, लेकिन भवानी मुंडा ने व्यक्तिगत लाभ के लिए इस झंडा का उपयोग किया है, जो पूरी तरह गलत है. सरना समाज इसकी इजाजत नहीं देता है. उन्होंने कहा कि इस तरह समाज से बाहर जाकर व्यक्तिगत लाभ के लिए कोई इस झंडा का उपयोग करता है, उसे समाज की ओर से दंडित करने का भी प्रावधान है.