रांची: अवैध रूप से ई-टिकट बेचने वालों के खिलाफ एक बार फिर आरपीएफ द्वारा रांची रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध रूप से टिकट बिक्री करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
बता दें कि इन दिनों आरपीएफ द्वारा लगातार अवैध रूप से ई-टिकट का धंधा करने वाले अपराधियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रांची रेल मंडल के विभिन्न क्षेत्रों में रेल ई-टिकट अवैध रूप से बिक्री करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया.
ये भी पढ़ें-सुषमा स्वराज की मौत से अगवा मजदूरों के परिजन हुए भावुक, मिला था वतन वापसी का भरोसा
छापेमारी के दौरान 3 लाख 38 हजार 372 रुपए मूल्य के अवैध टिकट बरामद किए गए. इस दौरान कई मोबाइल, फोन, डायरी, रजिस्टर, लैपटॉप और कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट बरामद किए गए है, साथ ही एक टिकट एजेंट को भी आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है.