ETV Bharat / state

कोयले की कालिख लगा कमाई करने वाले ईडी की राडार पर, वेब्रिज से लेकर अवैध डंपिंग यार्ड तक निशाने पर - Jharkhand News

धनबाद के कोयले की कालिख किन किन अधिकारियों, राजनेताओं और उनके कारीबियों के दामन को काला करेगा. यह सोच कर ही झारखण्ड में हड़कंप मचा हुआ है. जब से अवैध खनन की जांच में ईडी की एंट्री हुई है तब से अवैध खनन की काली कमाई से हाथ रखने वालों का हाल बुरा हो रखा है. ईडी की राडार पर आधा दर्जन आईएएस, आईपीएस, एक दर्जन राजनेता और दर्जनों कोयला माफिया आ चुके हैं (Illegal coal trader on ED radar). बकायदा ईडी उनके खिलाफ जानकारियां भी जुटा रही है. ईडी ने अब तक 50 से अधिक अफसरों, राजनेताओं और उनके कारीबियों की लिस्ट (ED letter to Jharkhand Police) पुलिस मुख्यालय को भेज उनके बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

Illegal coal trader on ED radar
Illegal coal trader on ED radar
author img

By

Published : Oct 14, 2022, 7:27 PM IST

रांची: झारखंड के धनबाद जिले में पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार जोर शोर से चल रहा है. ईडी पर जानकारी मिली है कि साल 2021 से खनन माफिया बिना रोक-टोक के कोयले का अवैध उत्खनन कर रहा है. बेलगाम कोयले की अवैध खनन करने की वजह से लगातार धनबाद में हाथ से भी सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों की मौतें भी हो रही हैं. इसके बावजूद अवैध कोयले का काम बंद नहीं हो रहा है. पुलिस के साथ-साथ बीसीसीएल और ईसीएल के पदाधिकारियों की मिलीभगत की वजह से सब कुछ बेहद संगठित तरीके से चल रहा है. चंदन राय उर्फ शर्मा जी रमेश गोप, रमाशंकर सिंह और विनोद महतो उर्फ बरवा धनबाद में पुलिस अधिकारियों और दूसरे पर अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कोयले के खेल में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- JSCA स्टेडियम निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी की जांच शुरू, ED ने आठ सालों का मांगा हिसाब

ईडी ने मांगी है जानकारी: अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही (Illegal coal trader on ED radar) ईडी ने धनबाद के कोयला तस्करी के लिंक में शामिल व्यक्तियों के सम्बंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) के आईजी मानवाधिकार से जानकारी मांगी थी. जिसके बाद आईजी मानवाधिकार ने सीआईडी से संबंधित लोगों पर दर्ज केस, आरोप पत्र और शिकायत की जानकारी मांगी है. पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट भेजे जाने के बाद ईडी आगे की कार्रवाई करेगी.

धनबाद में कौन कौन है राडार पर: ईडी के रडार पर धनबाद के सीनियर एसपी संजीव कुमार भी हैं उन पर भी कई तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिसकी सत्यता की जांच पहले पुलिस मुख्यालय को करनी है. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद में बसे कई थानेदारों की पोस्टिंग मलाइदार थानों में हुई है जो और राजनेताओं के बेहद करीबी हैं. पुलिस अफसरों से सेटिंग कर बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन कर दूसरे राज्यों सहित ईंट भट्टों पर भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार चंदन राय, रमेश गोप, रमाशंकर सिंह, विनोद महतो, संजय सिंह, जोगिंदर राय, मुन्ना सिंह पिंटू सिंह, प्रेम सिंह, उज्ज्वल दास, दारा बावरी, राम प्रताप सिंह, कृष्णा ताप्ती, टुन्न सिंह और अमन सिंह कोयला तस्करी को लेकर लगातार सक्रिय हैं इन्हें धनबाद पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है.

कहां कहां होती है कोयले की अवैध सप्लाई: मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह के सूपर भट्ठा में 100 हाइवा से ज्यादा अवैध कोयले की ढुलाई की गई है. वहीं सुमित फ्यूल्स के संचालक प्रेम सिंह हैं इनके भट्टे पर भी अवैध कोयले की बड़े पैमाने पर ढुलाई होती है. इसके अलावा सक्षम उद्योग, मलय गुरु का पोरा भट्ठा, मां कौलेश्वरी सॉफ्ट कोक, जय गुरु सॉफ्ट कोक, जय अंबे सॉफ्ट कोक में भी अवैध कोयले की सप्लाई होती है.

ये भी पढ़ें- ED की रडार पर झारखंड के एक और मंत्री, जगरनाथ महतो समेत कई अधिकारियों के बारे में ईडी ने मांगी जानकारी

इन वेब्रिज की जांच की मांग: दावा किया गया है कि अगर धनबाद के पांच वेब्रिज का रिकॉर्ड खंगाल दिया जाए तो उतने से ही साफ हो जाएगा कि कितने का अवैध कोयला कारोबार पिछले आठ महीनों में हुआ है. जिन वेब्रिज की जांच की मांग की गई है उनमें चिरकुंडा स्थित मोती खान का कांटा, कंचन डीह स्थित झारखंड कांटा, खिदुवा कांटा, निरसा और देबीआन स्थित रुस्तम कांटा शामिल हैं.

ईडी ने मांगी है जानकारी: ईडी धनबाद समेत कई अन्य जिलों में अवैध कोयले की तस्करी (Illegal coal smuggling) को लेकर भी कार्रवाई की तैयारी में है. कोयला क्षेत्र में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार और गिरिडीह में अमित रेणू के खिलाफ ईडी को शिकायत मिली थी. ईडी को मिली शिकायत में धनबाद एसएसपी पर आरोप लगाया गया है कि धनबाद में मुगमा क्षेत्र में बड़े पैमानें पर एसएसपी के इशारे पर कोयला तस्करी हो रही है. धनबाद में कोयला चाल धंसने से मौत की वजह तस्करी ही बतायी गई है. साथ ही इस वर्ष फरवरी माह में हुए खदान हादसों को उदाहरण के तौर पर बताया गया है. गिरिडीह के एसपी अमित रेणू पर भी पद का दुरूपयोग करते हुए अपने और अपने परिजनों के नाम पर संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए पीएलएमए के तहत जांच की मांग की गई है. वहीं बीसीसीएल के सीनियर मैनेजर बीएन बेहरा, चीफ विजिलेंस अफसर अनिमेष कुमार से जुड़े मामले में भी ईडी ने जानकारी मांगी है. दुमका के हरिनंदन चौधरी, बालू के कारोबार से जुड़े मनीष यादव से जुड़े केस या आरोप पत्र की जानकारी भी ईडी ने मांगी है.

रांची: झारखंड के धनबाद जिले में पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध कोयले का कारोबार जोर शोर से चल रहा है. ईडी पर जानकारी मिली है कि साल 2021 से खनन माफिया बिना रोक-टोक के कोयले का अवैध उत्खनन कर रहा है. बेलगाम कोयले की अवैध खनन करने की वजह से लगातार धनबाद में हाथ से भी सामने आ रहे हैं, जिसमें लोगों की मौतें भी हो रही हैं. इसके बावजूद अवैध कोयले का काम बंद नहीं हो रहा है. पुलिस के साथ-साथ बीसीसीएल और ईसीएल के पदाधिकारियों की मिलीभगत की वजह से सब कुछ बेहद संगठित तरीके से चल रहा है. चंदन राय उर्फ शर्मा जी रमेश गोप, रमाशंकर सिंह और विनोद महतो उर्फ बरवा धनबाद में पुलिस अधिकारियों और दूसरे पर अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध कोयले के खेल में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- JSCA स्टेडियम निर्माण में वित्तीय गड़बड़ी की जांच शुरू, ED ने आठ सालों का मांगा हिसाब

ईडी ने मांगी है जानकारी: अवैध खनन के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही (Illegal coal trader on ED radar) ईडी ने धनबाद के कोयला तस्करी के लिंक में शामिल व्यक्तियों के सम्बंध में झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarters) के आईजी मानवाधिकार से जानकारी मांगी थी. जिसके बाद आईजी मानवाधिकार ने सीआईडी से संबंधित लोगों पर दर्ज केस, आरोप पत्र और शिकायत की जानकारी मांगी है. पुलिस मुख्यालय से रिपोर्ट भेजे जाने के बाद ईडी आगे की कार्रवाई करेगी.

धनबाद में कौन कौन है राडार पर: ईडी के रडार पर धनबाद के सीनियर एसपी संजीव कुमार भी हैं उन पर भी कई तरह के आरोप लगाए गए हैं, जिसकी सत्यता की जांच पहले पुलिस मुख्यालय को करनी है. मिली जानकारी के अनुसार धनबाद में बसे कई थानेदारों की पोस्टिंग मलाइदार थानों में हुई है जो और राजनेताओं के बेहद करीबी हैं. पुलिस अफसरों से सेटिंग कर बड़े पैमाने पर कोयले का अवैध खनन कर दूसरे राज्यों सहित ईंट भट्टों पर भेजा जा रहा है. जानकारी के अनुसार चंदन राय, रमेश गोप, रमाशंकर सिंह, विनोद महतो, संजय सिंह, जोगिंदर राय, मुन्ना सिंह पिंटू सिंह, प्रेम सिंह, उज्ज्वल दास, दारा बावरी, राम प्रताप सिंह, कृष्णा ताप्ती, टुन्न सिंह और अमन सिंह कोयला तस्करी को लेकर लगातार सक्रिय हैं इन्हें धनबाद पुलिस प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है.

कहां कहां होती है कोयले की अवैध सप्लाई: मिली जानकारी के अनुसार संजय सिंह के सूपर भट्ठा में 100 हाइवा से ज्यादा अवैध कोयले की ढुलाई की गई है. वहीं सुमित फ्यूल्स के संचालक प्रेम सिंह हैं इनके भट्टे पर भी अवैध कोयले की बड़े पैमाने पर ढुलाई होती है. इसके अलावा सक्षम उद्योग, मलय गुरु का पोरा भट्ठा, मां कौलेश्वरी सॉफ्ट कोक, जय गुरु सॉफ्ट कोक, जय अंबे सॉफ्ट कोक में भी अवैध कोयले की सप्लाई होती है.

ये भी पढ़ें- ED की रडार पर झारखंड के एक और मंत्री, जगरनाथ महतो समेत कई अधिकारियों के बारे में ईडी ने मांगी जानकारी

इन वेब्रिज की जांच की मांग: दावा किया गया है कि अगर धनबाद के पांच वेब्रिज का रिकॉर्ड खंगाल दिया जाए तो उतने से ही साफ हो जाएगा कि कितने का अवैध कोयला कारोबार पिछले आठ महीनों में हुआ है. जिन वेब्रिज की जांच की मांग की गई है उनमें चिरकुंडा स्थित मोती खान का कांटा, कंचन डीह स्थित झारखंड कांटा, खिदुवा कांटा, निरसा और देबीआन स्थित रुस्तम कांटा शामिल हैं.

ईडी ने मांगी है जानकारी: ईडी धनबाद समेत कई अन्य जिलों में अवैध कोयले की तस्करी (Illegal coal smuggling) को लेकर भी कार्रवाई की तैयारी में है. कोयला क्षेत्र में धनबाद के एसएसपी संजीव कुमार और गिरिडीह में अमित रेणू के खिलाफ ईडी को शिकायत मिली थी. ईडी को मिली शिकायत में धनबाद एसएसपी पर आरोप लगाया गया है कि धनबाद में मुगमा क्षेत्र में बड़े पैमानें पर एसएसपी के इशारे पर कोयला तस्करी हो रही है. धनबाद में कोयला चाल धंसने से मौत की वजह तस्करी ही बतायी गई है. साथ ही इस वर्ष फरवरी माह में हुए खदान हादसों को उदाहरण के तौर पर बताया गया है. गिरिडीह के एसपी अमित रेणू पर भी पद का दुरूपयोग करते हुए अपने और अपने परिजनों के नाम पर संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाते हुए पीएलएमए के तहत जांच की मांग की गई है. वहीं बीसीसीएल के सीनियर मैनेजर बीएन बेहरा, चीफ विजिलेंस अफसर अनिमेष कुमार से जुड़े मामले में भी ईडी ने जानकारी मांगी है. दुमका के हरिनंदन चौधरी, बालू के कारोबार से जुड़े मनीष यादव से जुड़े केस या आरोप पत्र की जानकारी भी ईडी ने मांगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.