ETV Bharat / state

ईडी के सवालों ने बढ़ाई पूजा की पल्स, आनन फानन में पहुंची डॉक्टरों की टीम, रेस्ट करने की दी गई सलाह

ईडी की पूछताछ के दौरान आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की तबीयत बिगड़ गई. सदर अस्पताल से डॉक्टर की टीम रांची ईडी ऑफिस पहुंची और उनका इजाल किया.

IAS officer Pooja Singhal health deteriorated during ED interrogation
ईडी ऑफिस में डॉक्टर
author img

By

Published : May 18, 2022, 5:29 PM IST

Updated : May 18, 2022, 7:15 PM IST

रांची: ईडी की हिरासत में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल काफी परेशान हैं. लगातार उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो रहा है. बुधवार की शाम के करीब 4 बजे पूछताछ के दौरान ही अचानक पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर पूजा सिंघल का मेडिकल चेकअप करवाया गया. डॉक्टरों के अनुसार पूजा सिंघल बेहद तनाव में हैं, इसी वजह से उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव हो रहा है.

ये भी पढ़ें- पांच बॉक्स में ईडी दफ्तर लाए गए दस्तावेज, खुल रहे राज

दवा लेने के बावजूद बढ़ रहा बीपी: सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ दयानंद सरस्वती ने बताया कि पूजा सिंघल का बीपी बढ़ा हुआ है जिसकी वजह से उन्हें लगातार चक्कर आ रहा है. जांच के बाद उन्हें दो घंटे आराम करने की सलाह दी गई है. डॉ दयानंद सरस्वती ने बताया कि वैसे तो पूजा सिंघल को बीपी की दवाइयां दी जा रही है, लेकिन बेहद तनाव में होने की वजह से दवा से उनका बीपी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. यही वजह है कि बीपी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते उन्हें चक्कर आने की समस्या सामने आ रही है. फिलहाल उन्हें कुछ घंटे आराम करने की सलाह दी गई है इससे उन्हें आराम मिलेगा.

डॉ दयानंद सरस्वती

ईडी दफ्तर से गया था सिविल सर्जन को फोन: दरअसल पूछताछ के दौरान ही पूजा सिंघल असहज हो गई. उन्होंने ईडी के अधिकारियों को बताया कि उन्हें चक्कर आ रहा है, जिसके बाद आनन-फानन में रांची के सिविल सर्जन को फोन कर डॉक्टरों की टीम को भी दफ्तर भेजने का आग्रह किया गया. ईडी अधिकारियों के आग्रह पर सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ दयानंद सरस्वती ईडी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने पूजा सिंघल का इलाज किया.

रांची: ईडी की हिरासत में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल काफी परेशान हैं. लगातार उनके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो रहा है. बुधवार की शाम के करीब 4 बजे पूछताछ के दौरान ही अचानक पूजा सिंघल की तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद आनन-फानन में सदर अस्पताल से डॉक्टरों की टीम बुलाकर पूजा सिंघल का मेडिकल चेकअप करवाया गया. डॉक्टरों के अनुसार पूजा सिंघल बेहद तनाव में हैं, इसी वजह से उनकी तबीयत में उतार चढ़ाव हो रहा है.

ये भी पढ़ें- पांच बॉक्स में ईडी दफ्तर लाए गए दस्तावेज, खुल रहे राज

दवा लेने के बावजूद बढ़ रहा बीपी: सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ दयानंद सरस्वती ने बताया कि पूजा सिंघल का बीपी बढ़ा हुआ है जिसकी वजह से उन्हें लगातार चक्कर आ रहा है. जांच के बाद उन्हें दो घंटे आराम करने की सलाह दी गई है. डॉ दयानंद सरस्वती ने बताया कि वैसे तो पूजा सिंघल को बीपी की दवाइयां दी जा रही है, लेकिन बेहद तनाव में होने की वजह से दवा से उनका बीपी कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. यही वजह है कि बीपी लगातार बढ़ रहा है जिसके चलते उन्हें चक्कर आने की समस्या सामने आ रही है. फिलहाल उन्हें कुछ घंटे आराम करने की सलाह दी गई है इससे उन्हें आराम मिलेगा.

डॉ दयानंद सरस्वती

ईडी दफ्तर से गया था सिविल सर्जन को फोन: दरअसल पूछताछ के दौरान ही पूजा सिंघल असहज हो गई. उन्होंने ईडी के अधिकारियों को बताया कि उन्हें चक्कर आ रहा है, जिसके बाद आनन-फानन में रांची के सिविल सर्जन को फोन कर डॉक्टरों की टीम को भी दफ्तर भेजने का आग्रह किया गया. ईडी अधिकारियों के आग्रह पर सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ दयानंद सरस्वती ईडी दफ्तर पहुंचे और उन्होंने पूजा सिंघल का इलाज किया.

Last Updated : May 18, 2022, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.