नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि मुझे झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनना है. अध्यक्ष पद छोड़ कर मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसे पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाऊंगा. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को पत्र के माध्यम से या मुलाकात करके जरूर बताऊंगा कि झारखंड कांग्रेस का अध्यक्ष कैसे नेता को बनाया जाए.
धीरज साहू ने कहा कि झारखंड कांग्रेस को ऐसा अध्यक्ष मिले जो सबको साथ लेकर चल सके और पार्टी को भी राज्य में मजबूत बना सके. ऐसे किसी भी व्यक्ति को अध्यक्ष न बनाया जाए जिसके नाम पर विरोध या गुटबाजी शुरू हो जाए. उम्मीद है कि आलाकमान कोई ऐसे व्यक्ति को अध्यक्ष बनाएगा जो सबको मंजूर होगा. बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव झारखंड सरकार में मंत्री भी हैं. उनके पास वित्त मंत्रालय के अलावा खाद्य आपूर्ति मंत्रालय भी है. कांग्रेस में यह प्रचलन है कि एक नेता के पास एक ही पद रहता है. इस बात की चर्चा जोरों पर है कि झारखंड कांग्रेस को जल्द नया अध्यक्ष मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: कल डिस्चार्ज होंगे शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, 111 दिनों के बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
बता दें धीरज साहू भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं. उनकी दावेदारी मजबूत मानी जा रही है. झारखंड कांग्रेस के पुराने नेता हैं और शीर्ष नेतृत्व से भी उनके बहुत अच्छे संबंध हैं. झारखंड की राजनीति को बहुत बेहतर तरीके से समझते हैं और संगठन को मजबूती के साथ संभाल सकते हैं.