ETV Bharat / state

सैकड़ों लोगों ने ली राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- 2024 का है लक्ष्य

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 9:30 PM IST

Updated : Mar 22, 2021, 7:22 AM IST

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सैकड़ों लोगों ने दल की सदस्यता ली. समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के रहनुमा है.

झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह

रांचीः झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सैकड़ों लोगों ने दल की सदस्यता ली. सदस्यता लेने वाले सभी लोगों का झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंःरांची में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, देश के कई प्रसिद्ध कवि हुए शामिल

समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के रहनुमा हैं. इससे झारखंड में लगातार लोग राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव व बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर मोराबादी मैदान के समीप कैंप लगाया है, जहां सैनिक भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रहने, खाने एवं पेयजल की निःशुल्क व्यवस्था की गई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल में मधुपुर उपचुनाव है, जिसमें महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताना है.

प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्रों को निजीकरण किया जा रहा है. बैंककर्मियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से लगभग 50,000 हजार करोड़ से 70,000 तक का नुकसान हुआ है. इस मौके पर युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार के साथ साथ कई वरीय नेता उपस्थित थे.

रांचीः झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में सैकड़ों लोगों ने दल की सदस्यता ली. सदस्यता लेने वाले सभी लोगों का झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह और प्रदेश युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार ने माला पहनाकर स्वागत किया.

यह भी पढ़ेंःरांची में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन, देश के कई प्रसिद्ध कवि हुए शामिल

समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव गरीबों, पिछड़ों, दलितों व अल्पसंख्यकों के रहनुमा हैं. इससे झारखंड में लगातार लोग राजद की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव व बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के निर्देश पर मोराबादी मैदान के समीप कैंप लगाया है, जहां सैनिक भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को रहने, खाने एवं पेयजल की निःशुल्क व्यवस्था की गई है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अप्रैल में मधुपुर उपचुनाव है, जिसमें महागठबंधन के उम्मीदवार को जीताना है.

प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सभी सार्वजनिक क्षेत्रों को निजीकरण किया जा रहा है. बैंककर्मियों के हड़ताल पर चले जाने की वजह से लगभग 50,000 हजार करोड़ से 70,000 तक का नुकसान हुआ है. इस मौके पर युवा राजद के अध्यक्ष रंजन कुमार के साथ साथ कई वरीय नेता उपस्थित थे.

Last Updated : Mar 22, 2021, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.