रांचीः राजधानी में कोरोना से लड़ने को लेकर प्रशासन व्यापक इंतजाम प्रशासन कर रही है. इसी के मद्देनजर राजधानी के खेल गांव में कोरोनटाइन करने के लिए सैंकड़ों बेड लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- भारत में कोरोना : तेलंगाना में पहली मौत, संक्रमित बुजुर्ग की गई जान
राज्य में कोरोना से संक्रमित होने वाले मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड का निर्माण किया गया है, तो वहीं राज्य के विभिन्न जिलों में सरकार की ओर से सेंटर भी बनाए गए है. बता दें कि जानलेवा कोरोना वायरस के कारण पूरे देश के साथ-साथ राजधानी में भी एहतियात के तौर पर लोगों के लगातार जांच किए जा रहे हैं, इसी के मद्देनजर संदिग्ध मरीजों को अलग रखने के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर कोरोनटाइन सेंटर का भी निर्माण किया गया है.