रांची से बड़ी खबर है. जहां मानव तस्कर पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता देवी ने एनआईए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पन्नालाल महतो और उनकी पत्नी पर 15 साल में 5000 बच्चों का सौदा कर 80 करोड़ रुपये अर्जित करने का आरोप है. झारखंड के बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर बेचने का मामला सामने आने के बाद 3 जुलाई 2019 को ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में मामला दर्ज किया गया था. 4 मार्च 2020 को मामले को टेकओवर करते हुए एनआईए ने भी प्राथमिकी दर्ज की थी. इससे पहले पन्नालाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बता दें कि सुनीता देवी पर एनआईए ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
पन्नालाल की पत्नी सुनीता ने NIA कोर्ट में किया सरेंडर, 5 हजार से अधिक बच्चों की तस्करी का आरोप - Human traffickers in NIA court
रांची में मानव तस्कर पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता देवी ने एनआईए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. सुनीता देवी पर 5 हजार से अधिक बच्चों की तस्करी कर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.
रांची से बड़ी खबर है. जहां मानव तस्कर पन्नालाल महतो की पत्नी सुनीता देवी ने एनआईए कोर्ट में सरेंडर कर दिया है. पन्नालाल महतो और उनकी पत्नी पर 15 साल में 5000 बच्चों का सौदा कर 80 करोड़ रुपये अर्जित करने का आरोप है. झारखंड के बच्चियों को काम दिलाने के नाम पर बेचने का मामला सामने आने के बाद 3 जुलाई 2019 को ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट थाने में मामला दर्ज किया गया था. 4 मार्च 2020 को मामले को टेकओवर करते हुए एनआईए ने भी प्राथमिकी दर्ज की थी. इससे पहले पन्नालाल महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. बता दें कि सुनीता देवी पर एनआईए ने 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.