ETV Bharat / state

CUJ के दीक्षांत समारोह में नहीं आएंगे HRD मंत्री रमेश पोखरियाल, मुख्यमंत्री के आने पर भी संदेह - एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल

रांची के सुदूर इलाके में बसे केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के चेरी-मनातू कैंपस में 28 फरवरी को दीक्षांत समारोह होने वाला है. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आने वाले हैं. वहीं मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल का आना रद्द हो गया है. सीयूजे के कुलपति नंद कुमार यादव ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

CUJ के दीक्षांत समारोह में नहीं आएंगे HRD मंत्री रमेश पोखरियाल, मुख्यमंत्री के आने पर भी संदेह
नंद कुमार यादव इंदु
author img

By

Published : Feb 20, 2020, 9:57 PM IST

रांचीः सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड प्रबंधन अपने पहले दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने में जुटा है. 28 फरवरी को चेरी-मनातू में निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रांगण में दीक्षांत समारोह होना है. इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल को भी आना था लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है.

देखें खास रिपोर्ट

और पढ़ें- CUJ के कुलपति ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दीक्षांत समरोह में आने का दिया न्योता

मुख्यमंत्री के आने की संभावना न के बराबर

पिछले दिनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति नंदू कुमार यादव इंदु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर दीक्षांत समारोह में आने का न्योता दिया था, लेकिन जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को ओडिशा में गृह मंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है, जिसमें हेमंत सोरेन जा सकते हैं. लिहाजा दीक्षांत समारोह में उनके भी आने की संभावना न के बराबर है. खास बात है कि जिस कांके प्रखंड के चेरी-मनातू में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है, वहां जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और 6 मार्च से एक बिल्डिंग में एकेडमिक भी शुरू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

देखें वीसी से खास बातचीत

इस साल नए कैंपस में होंगे शिफ्ट

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति नंद कुमार यादव इंदु ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मार्च से कुछ कोर्स की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी और इसी साल कुछ माह बाद बरामदे में अस्थाई रूप से चल रहे संचालन सिटी को चेरी मनातू में शिफ्ट करने की तैयारी है. दीक्षांत समारोह के दौरान 93 गोल्ड मेडलिस्ट सम्मानित किए जाएंगे.

रांचीः सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड प्रबंधन अपने पहले दीक्षांत समारोह को यादगार बनाने में जुटा है. 28 फरवरी को चेरी-मनातू में निर्माणाधीन सेंट्रल यूनिवर्सिटी के प्रांगण में दीक्षांत समारोह होना है. इसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल को भी आना था लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है.

देखें खास रिपोर्ट

और पढ़ें- CUJ के कुलपति ने CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दीक्षांत समरोह में आने का दिया न्योता

मुख्यमंत्री के आने की संभावना न के बराबर

पिछले दिनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति नंदू कुमार यादव इंदु ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर दीक्षांत समारोह में आने का न्योता दिया था, लेकिन जानकारी के मुताबिक 28 फरवरी को ओडिशा में गृह मंत्री की अध्यक्षता में मुख्यमंत्रियों की बैठक होनी है, जिसमें हेमंत सोरेन जा सकते हैं. लिहाजा दीक्षांत समारोह में उनके भी आने की संभावना न के बराबर है. खास बात है कि जिस कांके प्रखंड के चेरी-मनातू में सेंट्रल यूनिवर्सिटी का निर्माण हो रहा है, वहां जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. पंडाल का निर्माण किया जा रहा है और 6 मार्च से एक बिल्डिंग में एकेडमिक भी शुरू करने की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

देखें वीसी से खास बातचीत

इस साल नए कैंपस में होंगे शिफ्ट

सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कुलपति नंद कुमार यादव इंदु ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मार्च से कुछ कोर्स की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी और इसी साल कुछ माह बाद बरामदे में अस्थाई रूप से चल रहे संचालन सिटी को चेरी मनातू में शिफ्ट करने की तैयारी है. दीक्षांत समारोह के दौरान 93 गोल्ड मेडलिस्ट सम्मानित किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.