ETV Bharat / state

चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद, सड़क पर निकलने वालों की हो रही चेकिंग

कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए सरकार की ओर से घोषित आंशिक लॉकडाउन के पहले दिन राज्यभर में ज्यादातर दुकानें बंद रहीं. केवल फल, सब्जी समेत आवश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहीं. शहर में भी सन्नाटा रहा. जरूरतमंद ही घरों से बाहर निकले, इस दौरान पुलिस भी सड़कों पर मुस्तैद दिखी.

how-was-the-first-day-of-lockdown-in-jharkhand
पुलिस
author img

By

Published : Apr 22, 2021, 11:01 PM IST

धनबाद में मुस्तैद दिखी पुलिस

धनबाद: साप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर झरिया और निरसा की पुलिस ने बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला. अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को पुलिस ने बंद कराया. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील पुलिस ने की. झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज झा दलबल के साथ झरिया बाजार में फ्लैग मार्च निकाला. इधर, निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने पुलिस बल के साथ निरसा बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील कि और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलने का सुझाव दिया.

बेरमो में मास्क चेकिंग अभियान के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू

बोकारो: बेरमो में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर आमजन में जागृति आए, लोग सामाजिक दूरी का अनुपालन करें, मास्क का उपयोग सहित विभिन्न मानकों के अनुरूप कार्य करें, इस उद्देश्य के मद्देनजर बेरमो प्रशासन और पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. जिसे लेकर पुलिस ने लोगों से मास्क पहनने के साथ-साथ कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.

मझगांव में दिखा पुलिस की सख्ती

चाईबासा: मझगांव प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन संपूर्ण रूप से बाजार बंद रहा. मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे की अगुवाई में प्रखंड सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालकर झारखंड सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से लागू करवाया गया. कोविड-19 चेन को विराम लगाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रशासन ने छूट भी दी. कुछ दुकानों को छोड़कर प्रखंड की लगभग दुकाने बंद रही. पुलिस की ओर से बिना काम के घर से निकले युवाओं को पूछताछ भी की गई और उचित जवाब नहीं देने पर उन्हें चेतावनी भी दी गई. मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाई गई लॉकडाउन का कड़ाई के साथ पालन करवाया जा रहा है.

साहिबगंज: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जरूरी सेवाओं को छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद रही. सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक-चौराहों पर पुलिस बल सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. आते-जाते लोगों के साथ सख्ती से पुलिस पुछताछ भी करते नजर आई. इस दौरान पुलिस कुछ लोगों पर लाठी भी बरसाते दिखी. मिर्जाचौकी बॉर्डर और कोटलपोखर बॉर्डर सहित गंगा के रास्ते फेरी सेवा घाट के पास पुलिस ने चेंकिंग अभियान चलाया.

लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सिमडेगा: कोराेना महामारी के बढते संक्रमण के मद्देनजर गुरुवार से शुरू हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. 22 से 29 अप्रैल तक घोषित इस आंशिक लॉकडाउन में आवश्यक जरूरतों की दुकानें तो खुली रही, तो दूसरी ओर आमलोग भी जिला प्रशासन के साथ कदम मिलाकर चलते हुए अपने घरों में ही दुबके रहे. कोरोना के बढते ग्राफ को लेकर जहां सरकार ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन की घोषणा की है. जिससे आमलोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और कोरोना के बढते संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके. जिलेभर में गुरूवार को राशन दुकान, दवाखाना, फल दुकान, सब्जी दुकान, होटल, शराब दुकान, बैंक, सरकारी ऑफिस छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. यात्री वाहनों का संचालन पूर्व से काफी कम रहा. हालांकि सफर करने वाले यात्री ही नहीं थे, तो वाहन संचालन पूर्ववत कैसे होता. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, छोटे यात्री वाहन टेंपो आदि में कुछ एक लोग ही यात्रा करते नजर आये.


इधर, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर सुबह से ही अनुमंंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में बीडीओ विवेक कुमार, सीओ प्रताप मिंज ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसडीओ ने लाउड स्पीकर के माध्यम से आमलोग से घरों में रहने की अपील करते हुए, सख्त चेतावनी भी दी. लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार से नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी.

ऐसे लोग हैं मानवता के दुश्मन, कोरोनावायरस को दे रहे हैं बढ़ावा

लातेहार: सरकार एक तरफ जहां कोरोनावायरस के चेन को तोड़ने के लिए राज्यभर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन लागू किया है. लेकिन समाज में कई ऐसे लोग है जो सरकार के इस प्रयास की मिट्टी पलीद करने में लगे हैं. मानवता के दुश्मन कुछ ऐसे ही लोग आज लातेहार में दिखे. दरअसल, सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत स्पष्ट गाइडलाइन जारी किया है कि किसी भी प्रकार का हाट बाजार ना लगाया जाए. 5 लोग से अधिक एक स्थान पर जमा नहीं हो. लेकिन लातेहार स्टेशन में सरकार के इस निर्देश की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मानवता के दुश्मनों ने ना केवल हाट बाजार लगाया, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए कोरोना के चेन को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

लगाया गया हाट बाजार

लातेहार स्टेशन के निकट गुरुवार को सप्ताहिक हाथ लगाने का दिन होता है. सरकार ने आदेश जारी कर इस हाट को लगने पर रोक लगा दी थी .परंतु सरकार के आदेश को दरकिनार करते हुए लोगों ने ना सिर्फ हाट लगाया बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर उल्लंघन की. जिस प्रकार लोगों ने गुरुवार को सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन किया उसे देखते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में जीत पर ही सवाल उठने लगा है. हालांकि कुछ बुद्धिजीवियों ने लोगों को समझाने का भी प्रयास किया और कहा कि जान रहेगी तो भविष्य में काफी बाजार लगेंगे.

प्रशासन के निर्देश के बाद कई खुली दुकानों को कराया गया बंद

देवघर: वैश्विक महामारी कोविड-19 का दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है और इस भयावह महामारी को देखते हुए सूबे की सरकार ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में गुरुवार को लॉकडाउन के पहला दिन प्रशासन ने सख्ती के साथ अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद कराया. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव दल बल के साथ टावर चौक से लेकर मंदिर के पेड़ा गली से लेकर वापस टावर चौक के बीच दुकानदारों को अनावश्यक रूप से खुले रहने पर बंद कराते हुए सख्त चेतावनी देते हुए हिदायत दिया गया है, ताकि किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन न हो सके. वहीं, इन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पहला दिन है. इस दौरान लोग टीकाकरण जरूर कराए, साथ ही मास्क और शोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें.

लोगों ने दिखाई समझदारी

खूंटी: जिले में आंशिक लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सड़कों में लोगों की आवाजाही कम रही. वहीं, गैर जरूरी दूकानें पूरी तरह बंद रहीं. इक्के दुक्के ऑटो सड़क पर सवारी लेकर चलते दिखाई दिए. खूंटी पुलिस प्रशासन ऑटो चालक और अन्य सवारी वाहन चालकों को हिदायत दी कि वाहन में सवारी भर-भर कर न ले जाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को भी पुलिस ने सख्त हिदायत दी. खूंटी में नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, मेन रोड, कर्रा रोड, तोरपा रोड और बाजार टांड में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक किया और निर्देश दिया कि मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें.

धनबाद में मुस्तैद दिखी पुलिस

धनबाद: साप्ताहिक लॉकडाउन को लेकर झरिया और निरसा की पुलिस ने बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला. अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को पुलिस ने बंद कराया. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की अपील पुलिस ने की. झरिया थाना के इंस्पेक्टर पंकज झा दलबल के साथ झरिया बाजार में फ्लैग मार्च निकाला. इधर, निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने पुलिस बल के साथ निरसा बाजार का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस ने लोगों से अपील कि और बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलने का सुझाव दिया.

बेरमो में मास्क चेकिंग अभियान के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह शुरू

बोकारो: बेरमो में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर आमजन में जागृति आए, लोग सामाजिक दूरी का अनुपालन करें, मास्क का उपयोग सहित विभिन्न मानकों के अनुरूप कार्य करें, इस उद्देश्य के मद्देनजर बेरमो प्रशासन और पुलिस पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रही है. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं लगाया था. जिसे लेकर पुलिस ने लोगों से मास्क पहनने के साथ-साथ कोरोना से बचने के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.

मझगांव में दिखा पुलिस की सख्ती

चाईबासा: मझगांव प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन संपूर्ण रूप से बाजार बंद रहा. मझगांव थाना प्रभारी विकास दुबे की अगुवाई में प्रखंड सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालकर झारखंड सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का सख्ती से लागू करवाया गया. कोविड-19 चेन को विराम लगाने के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत प्रशासन ने छूट भी दी. कुछ दुकानों को छोड़कर प्रखंड की लगभग दुकाने बंद रही. पुलिस की ओर से बिना काम के घर से निकले युवाओं को पूछताछ भी की गई और उचित जवाब नहीं देने पर उन्हें चेतावनी भी दी गई. मझगांव प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरेंद्र किंडो ने कहा कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत लगाई गई लॉकडाउन का कड़ाई के साथ पालन करवाया जा रहा है.

साहिबगंज: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन जरूरी सेवाओं को छोड़कर शहर की सभी दुकानें बंद रही. सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत चौक-चौराहों पर पुलिस बल सहित मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी. आते-जाते लोगों के साथ सख्ती से पुलिस पुछताछ भी करते नजर आई. इस दौरान पुलिस कुछ लोगों पर लाठी भी बरसाते दिखी. मिर्जाचौकी बॉर्डर और कोटलपोखर बॉर्डर सहित गंगा के रास्ते फेरी सेवा घाट के पास पुलिस ने चेंकिंग अभियान चलाया.

लॉकडाउन के पहले दिन सड़कों पर पसरा सन्नाटा

सिमडेगा: कोराेना महामारी के बढते संक्रमण के मद्देनजर गुरुवार से शुरू हुए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के पहले दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. 22 से 29 अप्रैल तक घोषित इस आंशिक लॉकडाउन में आवश्यक जरूरतों की दुकानें तो खुली रही, तो दूसरी ओर आमलोग भी जिला प्रशासन के साथ कदम मिलाकर चलते हुए अपने घरों में ही दुबके रहे. कोरोना के बढते ग्राफ को लेकर जहां सरकार ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन की घोषणा की है. जिससे आमलोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें और कोरोना के बढते संक्रमण चेन को तोड़ा जा सके. जिलेभर में गुरूवार को राशन दुकान, दवाखाना, फल दुकान, सब्जी दुकान, होटल, शराब दुकान, बैंक, सरकारी ऑफिस छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद रहे. यात्री वाहनों का संचालन पूर्व से काफी कम रहा. हालांकि सफर करने वाले यात्री ही नहीं थे, तो वाहन संचालन पूर्ववत कैसे होता. बस स्टैंड में सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, छोटे यात्री वाहन टेंपो आदि में कुछ एक लोग ही यात्रा करते नजर आये.


इधर, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को लेकर सुबह से ही अनुमंंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार के नेतृत्व में बीडीओ विवेक कुमार, सीओ प्रताप मिंज ने पुलिस बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान एसडीओ ने लाउड स्पीकर के माध्यम से आमलोग से घरों में रहने की अपील करते हुए, सख्त चेतावनी भी दी. लॉकडाउन के दौरान किसी प्रकार से नियम का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर कानूनी कारवाई की जाएगी.

ऐसे लोग हैं मानवता के दुश्मन, कोरोनावायरस को दे रहे हैं बढ़ावा

लातेहार: सरकार एक तरफ जहां कोरोनावायरस के चेन को तोड़ने के लिए राज्यभर में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के तहत आंशिक लॉकडाउन लागू किया है. लेकिन समाज में कई ऐसे लोग है जो सरकार के इस प्रयास की मिट्टी पलीद करने में लगे हैं. मानवता के दुश्मन कुछ ऐसे ही लोग आज लातेहार में दिखे. दरअसल, सरकार ने स्वास्थ्य सुरक्षा के तहत स्पष्ट गाइडलाइन जारी किया है कि किसी भी प्रकार का हाट बाजार ना लगाया जाए. 5 लोग से अधिक एक स्थान पर जमा नहीं हो. लेकिन लातेहार स्टेशन में सरकार के इस निर्देश की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. मानवता के दुश्मनों ने ना केवल हाट बाजार लगाया, बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते हुए कोरोना के चेन को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

लगाया गया हाट बाजार

लातेहार स्टेशन के निकट गुरुवार को सप्ताहिक हाथ लगाने का दिन होता है. सरकार ने आदेश जारी कर इस हाट को लगने पर रोक लगा दी थी .परंतु सरकार के आदेश को दरकिनार करते हुए लोगों ने ना सिर्फ हाट लगाया बल्कि सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर उल्लंघन की. जिस प्रकार लोगों ने गुरुवार को सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन किया उसे देखते हुए कोरोना के खिलाफ जंग में जीत पर ही सवाल उठने लगा है. हालांकि कुछ बुद्धिजीवियों ने लोगों को समझाने का भी प्रयास किया और कहा कि जान रहेगी तो भविष्य में काफी बाजार लगेंगे.

प्रशासन के निर्देश के बाद कई खुली दुकानों को कराया गया बंद

देवघर: वैश्विक महामारी कोविड-19 का दूसरी लहर ने कोहराम मचा दिया है और इस भयावह महामारी को देखते हुए सूबे की सरकार ने आंशिक लॉकडाउन की घोषणा की है. ऐसे में गुरुवार को लॉकडाउन के पहला दिन प्रशासन ने सख्ती के साथ अनावश्यक रूप से खुली दुकानों को बंद कराया. वहीं, अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव दल बल के साथ टावर चौक से लेकर मंदिर के पेड़ा गली से लेकर वापस टावर चौक के बीच दुकानदारों को अनावश्यक रूप से खुले रहने पर बंद कराते हुए सख्त चेतावनी देते हुए हिदायत दिया गया है, ताकि किसी भी तरह से नियमों का उल्लंघन न हो सके. वहीं, इन्होंने कहा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का पहला दिन है. इस दौरान लोग टीकाकरण जरूर कराए, साथ ही मास्क और शोशल डिस्टेंस का पालन जरूर करें.

लोगों ने दिखाई समझदारी

खूंटी: जिले में आंशिक लॉकडाउन का असर देखने को मिला. सड़कों में लोगों की आवाजाही कम रही. वहीं, गैर जरूरी दूकानें पूरी तरह बंद रहीं. इक्के दुक्के ऑटो सड़क पर सवारी लेकर चलते दिखाई दिए. खूंटी पुलिस प्रशासन ऑटो चालक और अन्य सवारी वाहन चालकों को हिदायत दी कि वाहन में सवारी भर-भर कर न ले जाएं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को भी पुलिस ने सख्त हिदायत दी. खूंटी में नेताजी चौक, भगत सिंह चौक, मेन रोड, कर्रा रोड, तोरपा रोड और बाजार टांड में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर लोगों को जागरूक किया और निर्देश दिया कि मास्क लगाएं और सामाजिक दूरी का पालन करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.