रांची: राजधानी के ईस्ट जेल रोड स्थित प्रेम नगर के समीप नवनिर्मित प्रधानमंत्री आवास में 55 लाभुकों का गृह प्रवेश बुधवार को कराया गया. शहर की मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने लाभुकों को आवंटित फ्लैट की चाबी सौंपी.
प्रधानमंत्री आवास में कुल 180 फ्लैट का निर्माण कराया गया है. जिसमें फिलहाल 71 चयनित लाभुकों ने आवास के लिए निर्धारित राशि का डिमांड ड्राफ्ट जमा कराया है. लाभुकों के गृह प्रवेश के लिए मौके पर पूजा पाठ की व्यवस्था भी की गई थी. पूर्व में चयनित लाभुकों के बीच लॉटरी के माध्यम से आवास का आवंटन किया गया था. वहीं, वर्तमान में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नवनिर्मित आवास में बोरिंग से पानी की व्यवस्था उपलब्ध है. बिजली कनेक्शन के लिए सामूहिक रूप से बिजली विभाग में आवेदन दिया जाएगा, उसके बाद इन आवासों में बिजली कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
ये भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री और पारा शिक्षक प्रतिनिधियों की हुई विशेष बैठक, स्थायीकरण का मामला भेजा गया कैबिनेट
मेयर आशा लकड़ा ने इस मौके पर कहा कि केंद्र सरकार की योजना के तहत पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने अपने कार्यकाल में इस योजना को मूर्त रूप दिया था. केंद्र सरकार ने झुग्गी झोपड़ी में रहने वालों को पक्का आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत की है. इसके तहत 2024 तक सभी को पक्का आवास उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लाभुक पारिवारिक कारणों से गृह प्रवेश नहीं कर सके हैं, उन लोगों को जल्दी आवंटित फ्लैट की चाबी सौंप दी जाएगी.