रांचीः कोविड-19 का हॉटस्पॉट बना हिंदपीढ़ी इलाके में सेनेटाइजेशन का विशेष अभियान लगातार चलाया जा रहा है. जबकि उस इलाके में दो बार सेनेटाइजेशन करने वाले कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार का भी मामला सामने आया है. फिर भी जिला प्रशासन और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से उस इलाके में सेनेटाइजेशन का काम बदस्तूर जारी है.
ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत ने कोरोना के जांच में तेजी के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की बातचीत, लॉकडाउन का सख्ती से होगा पालन
इसके साथ ही साथ शहर के सभी वार्डों में दो पालियों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को ध्यान में रखते हुए 8 गाड़ियों के माध्यम से एक परसेंट सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी लगातार किया जा रहा है और हिंदपीढ़ी से संबंधित वार्डों में विशेष अभियान चलाया जा रहे हैं. वहीं मैनुअल स्प्रे मशीन और बैटरी चालित स्प्रे मशीन की मदद से भी वार्डों में सेनेटाइजेशन का काम किया जा रहा है. इसके अलावा सरकारी भवनों और कार्यालयों समेत अस्पताल और क्वारेंटाइन सेंटर के भी सेनेटाइजेशन में कोरोना वारियर्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और लगातार सेनेटाइज कर अपनी अहम भूमिका निभाते हुए लोगों को घरों में रहने का संदेश दे रहे हैं.