रांची: रिम्स के एमबीबीएस के छात्रों पर गुंडागर्दी का आरोप लगा है. कहा जा रहा है कि रिम्स के छात्र हॉस्टल नंबर छह के पास के रास्ते का इस्तेमाल कर रहे राहगीरों के साथ मारपीट कर रहे हैं. शुक्रवार को अस्पताल के गार्डों के साथ मिलकर एमबीबीएस छात्रों ने कई राहगीर की जमकर धुनाई की है. हालांकि इस मसले को लेकर जब प्रबंधन से बात की गई तो उन्होंने छात्रों की गलती मानने से इंकार कर दिया. इस मारपीट का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
ये भी पढ़ें: आपस में भिड़ गए रिम्स के सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स, जमकर हुआ हंगामा और मारपीट
रिम्स के पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने बताया कि हॉस्टल नंबर छह के पास लगातार झपटमारी और चोरी की घटनाएं हो रहीं थीं. जिसके बाद पुलिस के निर्देश के बाद यहां से गाड़ी से आने जाने वालों को रोका जा रहा है. उन्होंने कहा कि कई राहगीर ऐसे हैं जो रोके जाने पर भी नहीं मानते हैं. उन्होंने बताया कि कई बार राहगीर रोके जाने के बाद बदतमीजी भी करते हैं. जिसके साथ मारपीट की वीडियो वायरल हो रहा है वह किसी सिक्योरिटी वाले के रोके जाने पर गाली गलौज कर रहा था. इसी दौरान मारपीट हुई, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस मारपीट में कोई भी मेडिकल छात्र शामिल नहीं था.
जानकारी के अनुसार, लगातर चोरी और छीनतई की घटना का हवाला देकर मंगलवार से ही राहगीरों को रोका जा रहा है. मंगलवार को ही हॉस्टल नंबर छह के पास बैरिकेडिंग की गई है. आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है. इस गेट से रिम्स से संबंधित लोगों को ही आने जाने दिया जा रहा है. अन्य सभी लोगों को आने से रोका जा रहा है. मंगलवार को ही लोगों ने कहा था कि डॉक्टर कह रहे हैं कि पुलिस ने उन्हें कहा कि जो भी लोग इस रास्ते का इस्तेमाल करें उन्हें खुद अपने तरीके से रोकिए. हालांकि बरियातु थाना प्रभारी ने इस बात से इंकार किया है.