ETV Bharat / state

महिला दिवस पर रांची सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं का सम्मान, डीडीसी ने माता-पिता को भी किया सम्मानित

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती की ओर से जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया. इसके जरिए महिलाओं को उनके अधिकार बताए गए. वहीं सदर अस्पताल में जन्म लेने वाली बालिकाओं और उनके माता-पिता को डीडीसी ने सम्मानित किया.

author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:18 PM IST

international Women's Day
रांची सदर अस्पताल

रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती की ओर से जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया. इसके जरिए महिलाओं को उनके अधिकार बताए गए. जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला दिवस पर जन्म लेने वाली बालिकाओं और उनके माता पिता को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें-महिला दिवसः ग्लोरिया ने ग्रामीणों महिलाओं को बनाया सशक्त, बढ़ाया रोजगार का साधन
वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर में महिला हेल्पलाइन के लिए काम करने वाली महिलाकर्मियों को महिला दिवस पर प्रोत्साहित किया और कार्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. वहीं सदर अस्पताल रांची में जन्म लेने वाली बालिकाओं और उनके माताओं को डीडीसी अनन्य मित्तल से सम्मानित कराया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रहा है. महिलाओं को समान अधिकार, उनके स्वास्थ्य और पोषण की समुचित व्यवस्था, बेटी को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए उपयुक्त माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही प्रतिभावान बेटियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सोमवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती की ओर से जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन कराया गया. इसके जरिए महिलाओं को उनके अधिकार बताए गए. जिले के सभी प्रखंडों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिला दिवस पर जन्म लेने वाली बालिकाओं और उनके माता पिता को सम्मानित भी किया गया.

ये भी पढ़ें-महिला दिवसः ग्लोरिया ने ग्रामीणों महिलाओं को बनाया सशक्त, बढ़ाया रोजगार का साधन
वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कलक्ट्रेट परिसर में महिला हेल्पलाइन के लिए काम करने वाली महिलाकर्मियों को महिला दिवस पर प्रोत्साहित किया और कार्यों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. वहीं सदर अस्पताल रांची में जन्म लेने वाली बालिकाओं और उनके माताओं को डीडीसी अनन्य मित्तल से सम्मानित कराया गया. जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए काम कर रहा है. महिलाओं को समान अधिकार, उनके स्वास्थ्य और पोषण की समुचित व्यवस्था, बेटी को शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के लिए उपयुक्त माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही प्रतिभावान बेटियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर काम करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.