धनबादः जिले के श्यामडीह में मंगलवार को दुर्गा सोरेन सेना का स्थापना दिवस मनाया गया. दुर्गा सोरेन सेना युवा मोर्चा के नेता सुनील पासी के नेतृत्व में बाघमारा के श्यामडीह में दुर्गा सोरेन सेना का चौथा स्थापना दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री सह दिवंगत दुर्गा सोरेन की धर्मपत्नी सीता सोरेन शामिल हुईं. साथ में दुर्गा सोरेन सेना की केंद्रीय अध्यक्ष जयश्री सोरेन और कार्यकारिणी अध्यक्ष राजश्री सोरेन भी मौजूद रहीं. वहीं सैकड़ों की संख्या में सेना के समर्थक कार्यक्रम में शामिल हुए.
सीता ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेत्री सीता सोरेन ने मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की कानून व्यवस्था चौपट हो गई है. दिनदहाड़े गोली और बम चल रहे हैं.
मंईयां सम्मान योजना वोट बैंक साधने का प्रयास
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं को बरगलाने और वोट बैंक के लिए मंईयां सम्मान योजना लेकर आई है. चुनाव के समय में ऐसी योजना लाना केवल वोट बैंक साधने का प्रयास है. सीता सोरेन ने कहा कि अगर महिलाओं के सम्मान को लेकर सरकार चिंतित थी तो पिछला विधानसभा चुनाव जीतने के साथ ही इस योजना को लाना चाहिए था.
दुर्गा सोरेन के सपनों को करेंगे साकार
वहीं कार्यक्रम में जोहार के साथ सीता सोरेन ने अपना संबोधन शुरू किया. इस दौरान उन्होंने दुर्गा सोरेन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. वहीं दुर्गा सोरेन सेना की अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष जय श्री एवं राज श्री ने कहा कि यह सेना उनके दिवंगत पिता दुर्गा सोरेन के नाम पर बनायी गई है. उनके सपनों को साकार करने के उद्देश्य से यह सेना बनाई गई है. उनके पिता ने हमेशा लोगों की मदद करने की बात सिखायी थी. इसी सिद्धांत पर दुर्गा सोरेन सेना चल रही है. उन्होंने कहा कि यह सामाजिक संगठन है.
महिलाओं को माला पहनाकर किया सम्मानित
वहीं कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं को सीता सोरेन ने माला पहनाकर सम्मानित किया. इस दौरान कई महिलाओं ने धनबाद में पानी की समस्या से सीता सोरेन को अवगत कराया. सीता सोरेन ने महिलाओं को आश्वस्त किया कि राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
चंपाई सोरेन को जेएमएम ने किया है अपमानित, उनकी नाराजगी जायज: सीता सोरेन - Sita Soren