रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर पूरे देश भर में जारी है. इससे बचाव का एकमात्र उपाय है, शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना. जिसके तहत आज सुकुरहुटू उत्तरी पंचायत सचिवालय सभागार में बीजेपी नेता हरीनाथ साहू के नेतृत्व में भारत सरकार के आयुष विभाग ने होम्योपैथिक ऑर्गेनिक एल्बम 30 का निशुल्क वितरण किया. जिसमें मुख्य रूप से रांची के सांसद संजय से और विधायक समरी लाल और कांके जिला परिषद अनिल टाइगर मौजूद रहे.
सामाजिक दूरी का करें पालन
इस मौके पर मौजूद सांसद संजय सेठ ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाकर घर में रहने की सलाह दी. इसके साथ समय-समय पर गर्म पानी पीने की लाह दी गई. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए एकमात्र उपाय है. होम्योपैथिक ऑर्गेनिक एल्बम 30 कोरोना का दवाई नहीं इसके सेवन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कई गुना बढ़ जाती है. जिससे कोरोना वायरस जैसी कई बीमारियों से बचा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- कोविड-19 से लड़ने के लिए तैयार किया जा रहा रोबोट, एनआईटी सरायकेला में रिसर्च जारी
रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होगी
होम्योपैथिक अनुसंधान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर सुनील कुमार प्रसाद ने कहा कि होम्योपैथिक दवा का सेवन नियमित रूप से करने की जरूरत है. जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होगी और कोरोना जैसी महामारी से निजात मिल पाएगा. आयुष विभाग निशुल्क लोगों को होम्योपैथिक की दवाई दे रहा है. प्रतिदिन चार गोली व्यस्क व्यक्ति को खाना है. वहीं बच्चों को दो गोली प्रतिदिन खाना है. इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होगी.