रांची: राज्यभर में पुलिस के कामकाज की समीक्षा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते के द्वारा की जाएगी. गृह सचिव ने डीजीपी और सभी एडीजी से उनके कामकाज के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. सीआईडी, विशेष शाखा, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, जैप समेत सारे विंग के एडीजी स्तर के अधिकारियों ने भी अपने काम की विवरणी और उपलब्धियों की जानकारी गृह सचिव को भेजी है. जल्द ही गृह सचिव सारे अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
पुलिस मुख्यालय से आए कर्मियों को कार्यालय ड्यूटी नहीं
झारखंड पुलिस मुख्यालय से बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों और कर्मियों की सेवा उनकी वाहनियों को वापस कर दी गई थी. अब जैप आईजी सुधीर कुमार झा ने आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय से वापस किए गए किसी भी कर्मी या अधिकारी को कार्यालय कार्य में नहीं लगाया जाए. जैप आईजी ने आदेश दिया है कि मुख्यालय से जिन कर्मियों की सेवा वापस की गई है, उन सबसे सिर्फ समान्य ड्यूटी ली जाए. आईजी जैप ने इस संबंध में जैप डीजी, एडीजी, जैप और आईआरबी की सभी बटालियनों के कमांडेंट को भी इस संबंध में पत्र भेजा है.
पुलिस के कामकाज की समीक्षा करेंगे गृह सचिव, सभी एडीजी से उनके कार्यक्षेत्र की रिपोर्ट तलब - पुलिस के कामकाज की समीक्षा करेंगे गृह सचिव
झारखंड के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते पूरे राज्य के पुलिस के कामकाज की समीक्षा करेंगे. इसके लिए सभी एडीजी से उनके कार्यक्षेत्र की रिपोर्ट मांगी गई है.
रांची: राज्यभर में पुलिस के कामकाज की समीक्षा गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव एल ख्यांग्ते के द्वारा की जाएगी. गृह सचिव ने डीजीपी और सभी एडीजी से उनके कामकाज के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. सीआईडी, विशेष शाखा, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, जैप समेत सारे विंग के एडीजी स्तर के अधिकारियों ने भी अपने काम की विवरणी और उपलब्धियों की जानकारी गृह सचिव को भेजी है. जल्द ही गृह सचिव सारे अधिकारियों के कामकाज की समीक्षा करेंगे.
पुलिस मुख्यालय से आए कर्मियों को कार्यालय ड्यूटी नहीं
झारखंड पुलिस मुख्यालय से बड़े पैमाने पर पुलिस अफसरों और कर्मियों की सेवा उनकी वाहनियों को वापस कर दी गई थी. अब जैप आईजी सुधीर कुमार झा ने आदेश जारी किया है जिसमें कहा गया है कि पुलिस मुख्यालय से वापस किए गए किसी भी कर्मी या अधिकारी को कार्यालय कार्य में नहीं लगाया जाए. जैप आईजी ने आदेश दिया है कि मुख्यालय से जिन कर्मियों की सेवा वापस की गई है, उन सबसे सिर्फ समान्य ड्यूटी ली जाए. आईजी जैप ने इस संबंध में जैप डीजी, एडीजी, जैप और आईआरबी की सभी बटालियनों के कमांडेंट को भी इस संबंध में पत्र भेजा है.