रांचीः राज्य में कार्यरत होमगार्ड के जवान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार से कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. इससे राज्य के कई संस्थाओं की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई है.
यह भी पढ़ेंःरांची: होमगार्ड के जवानों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू, मांग पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी
जिलों में किया कार्य बहिष्कार
होमगार्ड के सैकड़ों जवान लगभग एक महीनें से विधानसभा के पास धरने पर बैठे थे और सरकार से मांग कर रहे थे कि कार्यरत 29 हजार जवानों को रोजगार दें, ताकि जवान भी अपना जीवन यापन कर सकें. लेकिन, राज्य सरकार की ओर से जवानों की मांग पर ध्यान नहीं दिया गया. इसके बाद गुरुवार को रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात होमगार्ड जवान कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर चले गए.
संस्थाओं की सुरक्षा चरमराई
बता दें कि रांची सदर अस्पताल की सुरक्षा में होमगार्ड के लगभग 25 जवान तैनात हैं. लेकिन, गुरुवार को सभी होमगार्ड हड़ताल पर थे, जिससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई हैं.
होमगार्ड की स्थिति काफी दयनीय
होमगार्ड जवान बताते है कि राज्य में 29 हजार होमगार्ड हैं. इसमें 10 हजार से भी कम होमगार्ड को काम मुहैया कराई जा रही हैं. स्थिति यह है कि जिन होमगार्ड को काम नहीं मिला है, उसकी स्थिति काफी दयनीय हैं. राज्य में शतप्रतिशत होमगार्ड जवानों को रोजगार मिले इसे लेकर विधानसभा के पास धरने पर बैठे थे. लेकिन, सरकार की ओर से ध्यान नहीं दिया गया. सरकार की उदासीनता रैवैया को देखते हुए होमगार्ड के जवानों ने राजधानी सहित पूरे राज्य में कार्य बहिष्कार कर किया है.
बिहार की तर्ज पर सुविधा देने का आग्रह
उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि होली पर गृह रक्षक के जवानों को 365 दिन का कार्य मुहैया कराएं और बिहार की तर्ज पर सुविधा उपलब्ध कराए. अगर सरकार हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं करती है, तो होमगार्ड के जवान इस बार होली का त्योहार नहीं मनाएंगा.